असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ के दौरान लगाया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा, मचा बवाल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi News: हैदराबाद से लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय संसद में अपने सांसदीय कार्य की शुरुआत की। उन्होंने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते हुए ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा दिया, जिससे संसद में विवाद पैदा हो गया।

शपथ ग्रहण के दौरान असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi News) ने ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया, जिससे संसद में विवाद पैदा हो गया। इसके बाद भाजपा सांसदों ने इस पर प्रतिक्रिया दी और संसदीय कार्यवाही में हंगामा मचा दिया। इस घटना ने असदुद्दीन ओवैसी को संसद में अवमाननजनक स्थिति में डाल दिया।

Read more: ई-स्टांपिंग नियमावली में संशोधन को मिली मंजूरी, इस तरह मिलेगा फायदा

भाजपा ने जताया विरोध

ओवैसी द्वारा ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे का उल्लेख करने पर भाजपा सांसदों ने संसद में विरोध प्रकट किया। उन्होंने इसे देशद्रोही माना और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ तीखी टिप्पणियाँ की। जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने फिलिस्तीन (Palestine) की जय बोलने वाली लाइन को सदन की कार्यवाही से हटा दिया है।

इसके बाद भी इस बात पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सांसदों की अयोग्यता से जुड़ा एक नियम यह कहता है कि “यदि कोई व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं है, या उसने स्वेच्छा से किसी दूसरे देश की नागरिकता प्राप्त कर ली है, या किसी दूसरे देश के प्रति निष्ठा या लगाव रखता रखता है। तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102 के तहत अयोग्य घोषित हो जाएगा।”

Read more: RJD की विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, झारखंड में लालू का प्लान सेट

राष्ट्रपति से की गयी शिकायत

ओवैसी द्वारा फिलिस्तीन (Palestine) के पक्ष में नारा लगाने के बाद राष्ट्रपति से शिकायत की गई है। इस मामले में भारतीय संसद के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने एक पोस्ट में लिखा कि, “संविधान के अनुच्छेद 102 और 103 के संदर्भ में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राष्ट्रपति के समक्ष शिकायत दर्ज की गई है। उनकी संसद की सदस्यता रद्द करने की मांग हुई है।”

Read more: Excise Policy Case: क्या अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत?

शपथ ग्रहण समारोह

25 जून को नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi News) ने भी भाग लिया। उन्होंने अपनी शपथ में विवादित बयान दिया, जिससे संसद में हंगामा मच गया। हैदराबाद से पांचवीं बार लोकसभा सांसद बने ओवैसी ने अपनी चुनावी प्रस्तुति में भी बड़ा दम दिखाया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मजबूत प्रतिस्पर्धा की और चुनावी मैदान में अपनी जगह बनाई।

इनके आलावा केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राम मोहन नायडू किंजरापु, प्रल्हाद जोशी, सर्बानंद सोनोवाल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह आदि कई नेताओं ने सांसद पद की शपथ ली।

Parliament Session 2024:: छिड़ी शर्तों की जंग, कौन संभालेगा पद ?
Share This Article
Exit mobile version