Telangana Assembly Election: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे की चर्चा शुरु हो गई हैं। हाल ही में राजौरी जिले में सैनिकों के मारे जाने को लेकर ओवैसी ने पीएम मोदी की निंदा की हैं। उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि ‘सैनिकों के मारे जाने’ के दौरान पीएम तेजस में उड़ान भर रहे हैं।
read more: OnePlus 10 साल पूरे होने का मनाएगा जश्न, एआई म्यूजिक फेस्टिवल का कर रहा आयोजन
ओवैसी ने पीएम पर हमला बोला
ओवैसी के इस बयान से सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चा ने तेजी पकड़ ली हैं। बीते कल पीएम मोदी ने फाइटर विमान में उड़ान भरी थी, जिसको लेकर ओवैसी ने पीएम पर हमला बोला हैं। दरअसल, ओवैसी हैदराबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री का पागलपन है कि वह फाइटर जेट में मजे से सवारी कर रहे हैं और वहां राजौरी में सैनिक मारे जा रहे हैं, यह जेट देश के हैं।
सेना के दो कैप्टन समेत पांच जवान शहीद
हाल ही में राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में बुधवार को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना के दो कैप्टन समेत पांच जवान शहीद हो गए थे।
भाजपा प्रचार-प्रसार में लगी हुई
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। जिसको लेकर ओवैसी ने ‘भाजपा के लिए प्रचार करके यहां अपनी देशभक्ति दिखाने’ के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी आलोचना की। इसके अलावा, भीड़ को संबोधित करते हुए ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की।
read more: सीएम नीतीश कुमार के आवाहन पर पटना में भीम संवाद व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव
बता दे कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना हैं। जिसको लेकर ओवैसी ने पार्टी के नेता अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला के साथ कल हैदराबाद के मलकपेट विधानसभा क्षेत्र में घर-घर प्रचार में भाग लिया।