Summer Dehydration Issues:पूरे देश समेत उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है देश की राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा,पंजाब,राजस्थान,उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बढ़ता तापमान लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।भीषण गर्मी से बेजुबान भी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं जिससे पशुओं में डिहाइड्रेशन और अपच की समस्या देखने को मिल रही है।
बढ़ते तापमान में गर्मी से परेशान बेजुबान

हिमाचल प्रदेश का सिरमौर राज्य का इन दिनों सबसे गर्म जिला है जहां बढ़ते तापमान से बेजुबानों को समस्या हो रही है।सिरमौर के पावंटा साहिब में बीते काफी दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इसका असर बेजुबानों पर दिखाई देने लगा है।तापमान बढ़ने से बेजुबानों की समस्या को देखकर पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि,बढ़ती गर्मी से पशुओं में डिहाइड्रेशन अपच और दूध उत्पादन में कमी आने लगती है ऐसे में पशुपालन विभाग लगातार पशुपालकों को पशुओं को 24 घंटे पानी पिलाने के साथ-साथ बाढ़े को हवादार बनाने और बाढ़े में पंखे समेत कूलर का प्रावधान करने को लेकर जागरुक कर रहा है।
Read more : Suzlon Share Price:सुजलॉन एनर्जी शेयर में जोरदार तेजी, जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
तापमान बढ़ने से बढ़ी जानवरों की परेशानी

तापमान में बढ़ोतरी के साथ पशुओं में मुंह से लार टपकना,दूध उत्पादन में कमी होना और बुखार आने जैसी शिकायतें है।पशुपालन विभाग ने मुंह खुर का टीकाकरण शुरू किया हैं।जो पहले चरण में छोटे पशुओं में किया जाएगा।उन्होंने बढ़ती गर्मी के साथ पशुपालकों को अपने पशुओं को पानी की कमी ना आने देने,समय समय पर पानी पिलाने और बाढ़े को हवादार बनाने,पंखे समेत कूलर का प्रावधान करने की सलाह दी है।
Read more : Mohan Bhagwat का Kanpur दौरा पूरा,हिंदू समाज को एकजुटता और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
पशुओं को राहत देने के लिए नगर निगम ने उठाए महत्वूपर्ण कदम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चिलचिलाती गर्मी से गौवंशीय पशुओं को राहत देने के लिए नगर निगम ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।सभी गौशालाओं को पंखे,कूलर और वाटर स्प्रिंकलर से लैस किया गया है।नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि,बेजुबान पशुओं की तकलीफ समझते हुए उनकी देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।मैनाठेर के कान्हा गौशाला सहित अन्य स्थानों पर 200 से अधिक पशुओं के लिए ठंडा पानी,हरा चारा और गीला भूसा उपलब्ध कराया गया है।गर्मी में पशुओं को रोज नहलाया जाता है और ठंडा पानी पिलाया जाता है ताकि वे स्वस्थ रहें और गर्मी से बचाव हो सके। यह पहल पशु कल्याण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।