Manipur: लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही एक बार फिर से मणिपुर में हिंसा की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.बीते साल मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर सदन में खूब हंगामा देखा गया जिसकी पूरे देश में खूब चर्चा हुई तो वहीं 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद गुरुवार को मणिपुर के जिरिबाम में मैतेई समाज के एक बुजुर्ग की हत्या से हिंसा भड़क उठी.हिंसा को देखते हुए जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है और मैतेई लोग अपने घरों को छोड़कर स्कूलों में शरण लेने को मजबूर हैं.मैतेई समुदाय के बुजुर्ग की हत्या का शक संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के ऊपर है।
Read More: Ramoji Rao के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल…दिग्गज साउथ स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा
केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले मणिपुर एक बार फिर चर्चा में आ गया है.गुरुवार को यहां उग्रवादियों ने एक बुजुर्ग शख्स की हत्या कर दी है जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है हालातों की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से अनिश्चतकालीन कर्फ्यू की घोषणा की गई है।
जिरिबाम में बुजुर्ग शख्स की हत्या
आपको बता दें कि,मणिपुर में दो लोकसभा सीटें हैं जिन पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है.कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार मणिपुर में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने में सफल रहे हैं.गुरुवार को जिरिबाम में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को अब हवा दे सकती है.दरअसल जिरिबाम जिला हिंसा से अब तक बचा हुआ था लेकिन गुरुवार को यहां एक बुजुर्ग शख्स की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है जिसकी वजह से सियासत भी गरमा गई है।राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो नई सरकार के गठन के बाद लोकसभा के पहले सत्र में ही मणिपुर में हिंसा को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है।
स्थानीय लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन
जिरिबाम में संदिग्ध उग्रवादियों ने 59 वर्षीय सोइबम सरत कुमार सिंह की हत्या कर दी जो मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.हत्या के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर आ गए और विरोध प्रदर्शन कर आगजनी करने लगे.इस दौरान स्थानीय लोगों ने चुनाव के दौरान जमा कराए गए अपने हथियार देने की मांग करने लगे.इस पूरे मामले पर जिला मजिस्ट्रेट ने एसपी को घटनाओं को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और सुरक्षाबलों को तैनात करने का निर्देश दिया है।इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि,सोइबाम सरत कुमार सिंह नामक शख्स सुबह अपने खेत जाने के बाद से लापता था बाद में उसका शव मिला जिसके ऊपर नुकीली चीज से घाव होने के निशाने थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया,मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने एक काली पड़े ढांचे में गुस्से में आकर आग लगा दी और जिरिबाम पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए चुनाव के दौरान जमा कराए गए हथियारों को देने की मांग करने लगे।
Read More: Delhi के नरेला फैक्ट्री में लगी भीषण आग,3 लोगों की मौत,कई झुलसे