Arvind Kejriwal News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिनों की ईडी की कस्टडी में भेजे जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनका संदेश पढ़कर लोगों को बताया.उन्होंने केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए कहा कि,आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने आपके लिए जेल से एक संदेश भेजा है,उन्होंने कहा है…मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया,मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा…मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है,मेरा जीवन संघर्ष का रहा है,इसलिए ये गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती…हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है,भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमजोर कर रही हैं…हमें इन शक्तियों को हराना है…मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करुंगा।

Read more : दो सीट पर लालू यादव की बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव,पहली बार किस्मत आजमाने उतरेंगी रोहिणी आचार्य
AAP नेताओं का विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि,दिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाले मामले में ईडी की ओर से केजरीवाल की 6 दिनों की रिमांड के बाद आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी पार्टी नेताओं के साथ धरने पर बैठी.मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि,कांग्रेस,वामदल और सभी नेताओं र उन सभी को धन्यवाद देते हैं जो इंडिया गठबंधन और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं..देश में चुनावों को बचाने के लिए खड़े हैं।
Read more : Bhutan से भारत पहुंचे PM मोदी,विदा करने हवाई जहाज तक आए नामग्याल वांगचुक
पत्नी ने पढ़ा केजरीवाल का संदेश

वहीं सीएम केजरीवाल की पत्नी ने जेल से भेजा उनका संदेश आगे पढ़ते हुए बताया कि,आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया…वो सबको क्रश करने में लगे हैं,ये दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है,आपके मुख्यमंत्री आपके साथ हमेशा खड़े रहे हैं,अंदर रहें या बाहर उनका जीवन देश को समर्पित है।केजरीवाल के संदेश को आगे पढ़ते हुए उन्होंने बताया कि,दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं 1000 रुपये मिलेगा या नहीं.ऐसी सलाखें नहीं बनी जो आपके भाई और बेटे को सलाखों के अंदर रख सकें…मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करुंगा….क्या आज तक ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया और वह पूरा नहीं हुआ,आपका भाई बेटा लोहे का बना हुआ है,एक विनती है मंदिर जरुर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना।