Tihar जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को ED की गिरफ्तारी के बाद पहली बार दी गई Insulin

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
arvind kejriwal got insuling

Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम केजरीवाल की बीमारी और इंसुलिन को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर जेल प्रशासन पर भी आरोप लगाए. आप और भाजपा के बीच लगातार इस विवाद को लेकर बयानबाजी हो रही है. इसी बीच खबर सामने आई है कि तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई हो रहा था. उनका शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था.जिसकी बाद उन्हें पहली बार में इन्सुलिन दी गई है.

Read more: ‘मैंने कभी मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की’टिकट कटने के सवाल पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

अदालत ने खारिज की थी याचिका

बताते चले कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने मधुमेह की बीमारी और ब्लड शुगर के स्तर में जारी उतार-चढ़ाव के इलाज के लिए अपनी पसंद के निजी डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजाना 15 मिनट परामर्श की अनुमति मांगी थी. राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने इस बात पर जोर दिया कि आप नेता को न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पर्याप्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाए.

केजरीवाल ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को लिखा पत्र

आपको बता दे कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तिहाड़ जेल के अधीक्षक को पत्र लिखकर दावा किया कि वह रोजाना इंसुलिन की मांग कर रहे हैं और एम्स के चिकित्सकों ने कभी नहीं कहा कि उनकी सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है.अरविंद केजरीवाल के इस पत्र से एक दिन पहले तिहाड़ प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने 20 अप्रैल को केजरीवाल की एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की थी जिस दौरान ना तो केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया और ना ही डॉक्टरों ने ऐसी कोई सलाह दी.

Read More: Rajasthan Royals ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया,यशस्वी ने ठोका शतक

Share This Article
Exit mobile version