पहले ही दिन ‘Article 370’ ने तोड़ दिया ‘The Kashmir Files’का रिकॉर्ड

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Article 370 Collection: यामी गौतम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म की चर्चा पीएम मोदी ने भी की थी, जिसके बाद यह फिल्म और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में कश्मीर से धारा 370 को हटाने जाने की कहानी को दर्शाया गया है. यामी गौतम ने इस फिल्म के साथ बेहतरीन कमबैक किया है.

Read More: यूपी विधानसभा की खूबसूरती देखने Jaipuria School से आए छात्र-छात्राएं

पहले दिन 5.75 करोड़ की कमाई की

फिल्म को क्रिटिक्स ने भी पॉजिटिव रिव्यू दिया है. काफई लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार था, तो चलिए देखते है कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के पहले दिन 5.75 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ये फिल्हाल अभी अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

कश्मीर फाइल्स को छोड़ा पीछे

आपको बता दे कि ‘आर्टिकल 370’ने रिलीज के पहले दिन ही अच्छी खासी महफिल लूटी. यही नहीं फिल्म ने पहले ही दिन बेहतरीन कलेक्शन भी किया. पहले दिन फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन करते हुए विवेक अग्निहोत्री की डायरेक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कश्मीर फाइल्स के पहले दिन कमाई की बात करें तो सिर्फ 3.55 करोड़ की कमाई ही हुई थी. ‘आर्टिकल 370’ साल 2024 की फाइटर (24 करोड़), तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ( 6.5 करोड़) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. वहीं अब मेकर्स को वीकेंड पर भी फिल्म के कलेक्शन में उछाल आने की उम्मीद है.

फिल्म में क्या दर्शाया गया?

बात करें फिल्म की कहानी की तो आर्टिकल 370 हटाने के पीछे स्ट्रैटजी क्या थी, इस फैसले में किस किस लोगों का हाथ शामिल था.उस समय की पूरी घटनाक्रम क्या थी. फिल्म में यह सब कुछ बताया गया है. देश की आजादी के बाद से ही लागू इस प्रावधान को चुटकी भर में नहीं हटाया गया था. इसके लिए दो-तीन सालों तक पर्दे के पीछे काफी डिस्कशन हुआ था.

Read More: UCC की दिशा में Assam का पहला कदम,मुस्लिम विवाह और तलाक कानून किया निरस्त

Share This Article
Exit mobile version