अर्शदीप ने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। भारत की इस जीत के साथ मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स कायम हुए।

IND vs AUS 5th T20 : टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हरा दिया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार (तीन दिसंबर) को छह रन से जीत हासिल की। बता दे कि इंडिया ने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनी। मुकाबले में अर्शदीप सिंह भारत के लिए हीरो साबित हुए, जिन्होंने आखिरी ओवर में मैथ्यू वेड और नाथन एलिस के सामने 10 रन डिफेंड किए। वही अब टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

अर्शदीप ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत…

अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में 10 रन बचा लिए। उन्होंने टीम इंडिया को छह रन से जीत दिलाई। अर्शदीप ने 20वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड को आउट कर भारत की जीत पक्की कर दी थी। उन्होंने पहली और दूसरी गेंद पर वेड को रन नहीं बनाने दिया। तीसरी गेंद पर उन्हें आउट कर दिया। चौथी गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ एक रन ही ले सके। अब दो गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को नौ रन बनाने थे। नाथन एलिस ने पांचवीं गेंद पर एक रन लिया। उनके बाद आखिरी गेंद पर बेहरेनडॉर्फ ने भी एक ही रन लिया। इस तरह टीम इंडिया छह रन से मैच जीत गई।

Read more: राजस्थान में करारी हार के बाद गहलोत ने दिया इस्तीफा…

रवि बिश्नोई रहे प्लेयर ऑफ द सीरीज…

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने पांचवें टी-20 में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने सीरीज के हर मैच में टीम को सफलता दिलाई। 5 मैचों में 9 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। हाई स्कोरिंग सीरीज में उन्होंने महज 8.20 की इकोनॉमी से रन खर्चे और टीम इंडिया के नए रिस्ट स्पिनर बनकर उभरे।

छा गए मुकेश कुमार…

मुकेश कुमार ने बेन डाउरिस को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना सातवां विकेट खो दिया है और अब इस मैच में भारत की पकड़ मजबूत दिख रही है।

Share This Article
Exit mobile version