Aradhana Mishra Mona ने नजूल संपत्ति विधेयक 2024 को बताया ‘जनविरोधी’,कूड़ा निस्तारण में सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Aradhana Mishra Mona

UP Assembly: आज उत्तर प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता में आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) ने जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल उठाए, जिसमें प्रमुख रूप से नजूल संपत्ति प्रबंधन विधेयक 2024 में जनहित में संशोधन करने और घरेलू कूड़ा निस्तारण में सुधार का मुद्दा उठाया और इसे धरातल पर लागू करने की बात कही।

Read More: Rajendra Nagar Accident: SUV ड्राइवर सहित 5 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज..क्या है आरोप?

‘नजूल संपत्ति विधेयक 2024 को जनविरोधी करार दिया’

बताते चले कि आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) ने आज प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए नजूल संपत्ति विधेयक 2024 को जनविरोधी करार दिया है और भाजपा सरकार द्वारा जनता के दिए जनादेश की संख्या का तानाशाही दुरुपयोग बताया है. आराधना मिश्रा मोना ने कहा की सरकार इस कानून में संशोधन करें यह कानून गरीबों के घरों को उजाड़ने का कानून है, और जीवन भर की गाढ़ी कमाई से बनाये आशियाने को उजाड़ने वाला है, प्रदेश के लाखों लोगों को बेघर करने वाला है, इस कानून का व्यापक स्तर पर दुरुपयोग होगा।

विधेयक को तानाशाही करार दिया

आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) ने कहा कि सरकार ने कानून में यह स्पष्ट नही किया कि यदि नजूल की भूमि पर सरकारी कार्यालय बने हुए हैं, सरकारी अस्पताल बनें हैं तो उसके लिए इस कानून से छूट दी जायेगी और गरीब आदमी के घर को इस कानून से उजाड़ दिया जायेगा. यह भेदभाव कैसे, संविधान समान आधिकार कानून के समान रूप से लागू करने की बात करता है, जिन लोगों ने अपने नजूल जमीन को फ्री होल्ड करा लिया है, या जो लोग पैसा जमा कर चुके और अभी फ्री होल्ड नही हो पाया उनके लिए विधेयक में सरकार ने स्पष्ट नहीं किया. इस कानून को संशोधन लाने और प्रदेश के करोड़ों लोगों के हित में परिवर्तन कर सुधार करने की जरूरत है, भाजपा सरकार विधानसभा के अंदर अपनी संख्या के बल पर इस तानाशाही विधेयक को लाकर जनता के जनादेश का दुरुपयोग कर रही है।

Read More: Lucknow में Congress नेताओं ने अनुराग ठाकुर का फूंका पुतला.. Rahul Gandhi के खिलाफ दिए गए बयान पर हुए आक्रोशित

BJP सरकार द्वारा की जा रही लापरवाही के मुद्दे को उठाया

कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) ने जनहित से जुड़े बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे घरेलू कूड़ा निस्तारण में अव्यवस्था और भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही लापरवाही के मुद्दे को उठाया और भाजपा सरकार की नाकामी से पर्यावरण के नुकसान की बात कही , श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने एक शेर पढ़कर सरकार की जनता और पर्यावरण के प्रति उदासीनता आइना दिखाते हुए कहा कि “खूबसूरती किधर-किधर ढूंढू,हर तरफ तो सुंदरता दिखाई देती है “।

‘कूड़ा निस्तारण आज के समय का बहुत महत्त्वपूर्ण’

नेता विधानमंडल दल ने कहा कि कूड़ा निस्तारण आज के समय का बहुत महत्त्वपूर्ण विषय है, सरकार द्वारा निस्तारण संबंधी संयंत्र की बातें हवा हवाई हैं, आज कूड़ा निस्तारण के में लापरवाही से प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, सरकार की तरफ से कूड़ा निस्तारण में बातें तो हो रही है, कूड़ा संयंत्रों की संख्या गिनाई जा रही लेकिन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले तमाम पदार्थ हैं जिनके रिसाइकल में लापरवाही हो रही है।

आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) ने कहा की प्रदेश की सरकार की लापरवाही से सैकड़ों लोग बीमार हो रहे हैं, सरकार इस पर सिर्फ बातें न करे इस पर गंभीरता से काम करने की जरुरत है।

Read More: Triple Talaq: बेटा पैदा ना होने पर पत्नी को फोन कर दिया तीन तलाक..कल ली दूसरी शादी

Share This Article
Exit mobile version