UP NEWS : हाईकोर्ट ने दी UP Government की इस योजना को मंजूरी..

Mona Jha
By Mona Jha

Banke Bihari Temple News :  इलाहबाद हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के चारे तरफ कॉरिडोर बनाने की UP सरकार की योजना को मंजूरी दे दी । वहीं हाई कोर्ट नें UPGovernment के इस फैसला को सुनाते हुए कहा , सरकार को इस कॉरिडोर को बनाने के लिए अपने ही पैसे खर्च करना होगा । बता दें कि यह कॉरिडोर वाराणसी के काशी विक्ष्वनाथ के तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके साथ HC ने यह भी कहा, सरकार अपनी प्रस्तावित योजना के साथ आगे बढ़े लेकिन यह भी सुनिक्ष्ति करे की वहां पर दशर्न करने आ रहें भक्तो को कोई बाधा न आए।

Read more : विधानसभा चुनाव : PM Modi को पनौती कहते हुए Rahul gandhi ने बताया मैच हारने की वजह..

चढ़ावे और चंदे की रकम देने से किया इन्कार

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। जिस को लेकर UP सरकार को हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी, वहीं इस मामले का फैसला हाईकोर्ट ने 8 नवंबर को सुरक्षित रख लिया था। इस मामले की अब अगली सुनवाई 31 जनवरी 2024 को होगी। बता दें कि इस मामले में जनहित याचिका अनंत शर्मा, मधुमंगल दास और अन्य की ओर से दाखिल की गई है। जिसकी सुनवाई के दौरान मंदिर के पुजारियों ने कॉरिडोर निर्माण को गैर जरूरी बताया था और चढ़ावे और चंदे की रकम देने से इन्कार कर दिया था।

Nalanda: मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीबारी और चाकूबाजी में एक की मौत | BIHAR

कॉरिडोर का निर्माण अपने खर्चे से करेगी सरकार

वहीं इस मामलो को लेकर चीफ जस्टिस और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच ने सोमवार को यह फैसला UP सरकार के पक्ष में सुनाया है, जिसमे उन्होनें कि यूपी सरकार कॉरिडोर की अपनी प्रस्तावित योजना को आगे बढ़ाए, लेकिन ये भी सुनिश्चित करे कि इससे मंदिर के दर्शनार्थियों को किसी तरह की बाधा न हो, साथ ही हाईकोर्ट ने सरकार को कॉरिडोर बनाने में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने की अनुमति भी दे दी है। सरकार को इस कॉरिडोर का निर्माण अपने खर्चे पर ही करना होगा।

Share This Article
Exit mobile version