क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की हुई सराहना, विदेशों में मिली पहचान

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • क्लब

प्रतापगढ़ः संवाददाता- गणेश

प्रतापगढ़ः एलायंस क्लब इंटरनेशनल बोर्ड की बैठक होटल क्लार्क वाराणसी में संपन्न हुई। बैठक में क्लब के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत किया।

तृप्ता कौर जुनेजा ने अनाथ बच्चों को गोद लेने पर दिया जोरः

वर्तमान में क्लब पौधरोपण/ पौध वितरण कर रहा है एवं पशु पक्षियों को बचाने के लिए मिट्टी के छोटे बर्तन बाँटकर जनमानस को जागरूक कर रहा है। जिसे इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ0 तृप्ता कौर जुनेजा ने सराहा और क्लब के सभी पदाधिकारी से अनुरोध किया कि अनाथ बच्चों को गोद लेकर मुख्यधारा से जोड़ने का अभियान चलाएं।

23 देशों मे बनायी पहचानः

एलायंस क्लब अपने सेवा कार्यों से 23 देशों में पहचान बनाई है सभी बोर्ड के मेंम्बर से अनुरोध है कि अपने सेवा कार्य से जनमानस को जोड़ें और सेवा कार्यों का और विस्तार करें। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने क्लब के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट द्वारा दिए गए निर्देशों से क्लब के पदाधिकारियों को अवगत कराया।

Read more: खेत की सिंचाई कर रहे दो किसानों की गोलीमार हत्या, पुलिस फोर्स तैनात

पूर्व प्रेसिडेंट भूपेंद्र चाहवाला जी ने कहा कि सभी मेंबर पर्यावरण को बचाने में पौधरोपण अवश्य करें। फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ0 सतीश लखोटिया जी ने कहा कि 5 सितंबर को स्थापना दिवस मुख्य तरीके से मनाया जाए। क्लब को और बढ़ाने के लिए कमाल लखोटिया, डॉ मनमीत सिंह ने अपील की। क्लब के कार्यों की सराहना होने पर क्लब के पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए क्लब के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य को बधाई दी।
इस मौके पर बधाई देने वालों में शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, राजीव कुमार आर्य, डॉ0 दयाराम मौर्य, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता आदि।

Share This Article
Exit mobile version