Apple लेकर आ रहा है नया कैमरा अपग्रेड, अब Air Pods में भी शामिल होगा कैमरा

Mona Jha
By Mona Jha

AirPods  : Apple अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक खास तैयारी कर रहा है. आपको बता दें कि कंपनी Air Pods में कैमरा अपग्रेड करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए Air Pods में कैमरा मॉड्यूल वही तकनीक आधारित होगा जैसे आइफोन और आइपैड में फेसआईडी तकनीक काम करती है. कंपनी अपने उत्पादों में एडवांस सुविधाओं को शामिल करने के लिए इस प्रक्रिया को अग्रसर कर रही है. एपल अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक विशेष तैयारी कर रहा है. कंपनी नए एयरपॉड की तैयारी कर रही है, जिसमें बिल्ट-इन कैमरा मॉड्यूल शामिल होगा.

Ming-Chi Kuo की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, एपल इस विशेष एयरपॉड्स के उत्पादन को 2026 से शुरू करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नए Air Pods में कैमरा मॉड्यूल उसी तकनीक के साथ काम करेगा जैसे आइफोन और आइपैड में फेसआईडी तकनीक काम करती है.कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में एडवांस फीचर्स को इंटीग्रेट करने के क्रम में ऐसा करती नजर आएगी.

Read more :यहां जानें की कब मनाई जाएगी हरियाली तीज और पूजा का शुभ महूरत..

आखिर Air Pods में कैमरा का क्या काम?

  • ऐसा कहा जा रहा है कि एपल का यह नया निर्णय एपल विजन प्रो और आगामी एपल विजन हेडसेट के साथ विशेष रूप से जुड़ा है. प्रश्न यह है कि एयरपॉड्स में कैमरा किस कार्य के लिए होगा.वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरपॉड्स में आईआर कैमरा का मुख्य उपयोग एपल विजन प्रो हेडसेट के संग सम्बंधित होगा.
  • यह नया फीचर उपयोगकर्ता के ऑडियो और स्पेशियल कम्प्यूटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लाया जा सकता है.
  • Ming-Chi Kuo के अनुसार, एयरपॉड्स को विजन प्रो हेडसेट के साथ मिलाकर उपयोगकर्ता को एक नया फीचर उपलब्ध होगा.
  • विजन प्रो हेडसेट के साथ, यूजर अपने सिर को इधर-उधर घुमाने पर भी साउंड डायरेक्शन डायनामिकली एडजस्ट कर सकेंगे.
  • इस प्रकार की सुविधा से उपयोगकर्ता अपने उपकरण से बेहतर रूप से संवाद कर सकेगा. साथी ही, उपयोगकर्ता को उनके डिवाइस के साथ एयर जेस्चर नियंत्रण में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

Read more :डॉक्टर्स डे के मौके पर डॉक्टर्स की इन सलाहों को अपनाकर स्वास्थ्य को रखे दुरुस्त

यूजर एक्सपीरियंस होगा पहले से और भी ज्यादा बेहतर

  • आईआर कैमरा के साथ, उपयोगकर्ता द्वारा डिवाइस के साथ संवाद का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा, क्योंकि यह एनवायरमेंट में होने वाले बदलावों को भी डिटेक्ट कर सकेगा.
  • रिपोर्ट्स की माने तो, ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन एयरपॉड्स के लिए नए कंपोनेंट की सप्लाई करेगी. इसकी शुरुआत में, लगभग 10 मिलियन एयरपॉड्स के लिए पार्ट्स तैयार करने की योजना बनाई गई है.
Share This Article
Exit mobile version