परिवहन मंत्री ने 02 अक्टूबर को अपने आसपास के स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की

Mona Jha
By Mona Jha

लखनऊ संवाददाता : विवेक शाही

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कानपुर स्थित मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य एस0पी0 सिंह का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सिंह ने विभाग का नाम ऊँचा किया है।विदित हो की एस0पी0 सिंह झाड़ू दान ग्रुप के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े हैं और इसी अभियान के तहत उनके द्वारा किये गये।

Read more : जल्द जारी होगा राजस्थान BSTC का रिजल्ट, ऐसे करे चेक..

वहीं स्वच्छता संबंधी कार्यों को देखते हुए उनका नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत अपनी गली, मुहल्ले, कार्य स्थल पर स्वच्छता का विशेष अभियान चलाते हैं और लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक भी करते हैं।
परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अगुवाई में 2014 से पूरा देश स्वच्छता को एक अभियान के रूप में मनाता है।

Read more : जानें कुंडा के DSP जिया-उल हक की हत्या की कहानी, पहले लाठी-डंडों से पीटा,फिर मारी गोली..

लोगों से अपील की..

इस वर्ष 02 अक्टूबर के अवसर पर गांधी जी की 154वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से एक तो हमारा पर्यावरण साफ-सुथरा रहता, किसी प्रकार की गंदगी नहीं रहती, दूसरी तरफ हम बीमारियों से भी दूर रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग अपने आसपास के महत्वपूर्ण स्थलों पर एक स्वच्छता का अभियान चलायें और स्वच्छता-जागरूकता अभियान का हिस्सा बनकर देश की तरक्की में अपना योगदान दें।

Share This Article
Exit mobile version