अखिलेश यादव के कन्नौज सीट से नामांकन करने पर सामने आया अपर्णा यादव,बोलीं-“उन्हें PM मोदी से डर हैं”

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करके सत्ता में आने के लिए सभी राजनैतिक दल पूर्णजोंर प्रयास में लगी हुई है. इसी के चलते इस चुनाव में मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में उतर गए हैं. जिसके लिए आज सुबह उन्होने कन्नौज पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. अब इस पर भारतीय जनता पार्टी की नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

Read More:आज फिर होगी हैदराबाद से आरसीबी की भिड़ंत,जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड सहित पिच का हाल?

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से नामांकन भरने पर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि, “समाजवादी पार्टी के लिए कन्नौज सीट अब आसान नहीं है. यहां के लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने का मन बना चुके हैं. जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है क्योंकि उन्हें PM मोदी से डर हैं इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं.”

अखिलेश पर कंसा तंज

अखिलेश यादव के कन्नौज से नामांकन करने पर अपर्णा यादव ने कहा कि, “नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने बहुत सारी सीटों को सुरक्षित बनाया लेकिन, उन सीटों पर भी भाजपा ने अपनी मेहनत से कमल खिलाया है. INDI गठबंधन के लोगों ने तय किया है कि PM मोदी का मुकाबला करने के लिए इनके शीर्ष नेतृत्व को उतरना पड़ेगा, इसी के तहत उन्होंने (अखिलेश यादव) अपना नामांकन दाखिल किया है.”

Read More:HC पर टिप्पणी मामले में फंसी ममता बनर्जी, वकीलों के समूह ने सख्त कार्रवाही करने का किया आग्रह

भतीजे का ही काटा टिकट

बता दें कि, कन्नौज सीट से अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया था और इतना ही नही बल्कि उनके नाम का बकायदा ऐलान भी हुआ था, लेकिन अब समाजवादी पार्टी की तरफ से ये तय हुआ है कि इस सीट पर तेज प्रताप यादव चुनाव नही लड़ेगें जिसके कारण उनका टिकट काट कर सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अखिलेश यादव के कन्नौज सीट पर उतरने से ये सीट अब हाई प्रोफ़ाइल सीट बन गई. वहीं, बीजेपी ने इस सीट से सुब्रत पाठक को मैदान में उतारा हैं.

Read More:बरेली में PM मोदी की ललकार!बोले,‘भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने वाला है ये चुनाव’

Share This Article
Exit mobile version