‘गठबंधन’ टूटने से बचने के लिए अनुप्रिया पटेल की Rahul Gandhi को सलाह

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP News: लोकसभा चुनाव आने में बस कुछ ही महीनो का समय बाकी है. ऐसे में भाजपा समेत सभी विपक्षी दलों ने अपनी बनाई हुई रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है. राजनीतिक गलियारों में पक्ष विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी की उठापटक जारी है. बात करें यूपी की, तो यूपी में लोकसभा की 80 सीटें है, ऐसे में सभी दलों की यूपी की राजनीति पर नजर बनी हुई है.

read more: Congress सांसद का PM मोदी पर निशाना…बोले,‘10 सालों से देश ने केवल ‘मैं’ और सिर्फ मैं सुना है’

अनुप्रिया पटेल फतेहपुर पहुंची

यूपी की राजनीति में इस समय सियासी सरगरमियां तेज है. हाल ही में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के फतेहपुर पहंची. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना दल एस प्रदेश की तीसरी पार्टी बनकर उभरी है. उन्होंने कहा कि निचली अदालत से लेकर उच्च न्यायालय तक सभी वर्गों की भर्ती हो इसके लिए अखिल भारतीय न्याय सेवा का गठन करने के लिए सरकार से मांग किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र सरकार में पिछड़ों के लिए कोई मंत्रालय नही है. इसलिए सरकार से मांग करते है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाया जाए.

राहुल गांधी पर कसा तंज

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने इण्डिया गठबंधन को ताश के पत्ते की तरह बिखरना बताया, कहा कि 2024 पूर्ण बहुमत में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी जिन राज्यों में यात्रा लेकर जाते हैं वहां के नेता को जानकारी नहीं देते इसलिए गठबंधन टूट रहा है. सपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दलित, पिछड़ों शोषित वर्ग के नाम पर यूपी में कई बार सरकार बनाई लेकिन काम एक वर्ग का किया.

read more: Congress सांसद का PM मोदी पर निशाना…बोले,‘10 सालों से देश ने केवल ‘मैं’ और सिर्फ मैं सुना है’

‘अपना दल एस 5वीं बार गठबंधन से चुनाव लड़ रहा’

जब से सत्ता से बाहर हुए है तब से सत्ता में आने के लिए फिर से दलित, ओबीसी की बात करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा, अपना दल, राजभर और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद चुनाव लड़ रहे है. जहां पर जो मजबूत होगा उसका टिकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे. अपना दल एस 5वीं बार गठबंधन से चुनाव लड़ रहा है और तीसरी बार केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.

ये लोग रहे मौजूद

फतेहपुर में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव के के सिंह, राम लखन प्रजापति दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल, 13 जिलों के विधायक, डॉ सुरभि, सरोज कुरील एडवोकेट, रश्मि आर्या, जयकुमार सिंह जैकी, अविनाश चंद्र द्विवेदी, जीत लाल पटेल, वाचस्पति, रामनिवास वर्मा, विजय वर्मा, डॉक्टर आर के पटेल, डॉक्टर सुनील पटेल, रिंकी कोल और शफीक अहमद अंसारी मौजूद रहें.

read more: Gyanvapi Case: ‘अगर सौंप दे तीनों मंदिर…. तो भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलेगी’ बोले स्वामी गोविंद देव गिरी

Share This Article
Exit mobile version