“Congress के DNA में ही है किसान विरोध” विपक्ष के आरोपों पर शिवराज सिंह चौहान का तगड़ा जवाब…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
शिवराज सिंह चौहान का तगड़ा जवाब...

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने किसानों के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमला बोला.संसद में विपक्ष की ओर से किसानों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के दौरान कृषि मंत्री ने विपक्ष को किसान विरोधी बताते हुए कहा,इनके डीएनए में किसान विरोध है.राज्यसभा में कृषि और कल्याण मंत्रालय से संबंधित मामलों पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला।

Read More: Nazul Land Bill: यूपी नजूल संपत्ति विधेयक विधान परिषद में अटका, सरकार की योजना और विरोध

कांग्रेस के DNA में किसान विरोध है-कृषि मंत्री

कांग्रेस के DNA में किसान विरोध है-कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने कहा कि,कांग्रेस (Congress) के डीएनए में ही किसान विरोध है….कांग्रेस की प्राथमिकताएं शुरु से ही गलत रहीं.जवाहरलाल नेहरू 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे और तब देश को अमेरिका से आया सड़ा हुआ लाल गेहूं खाने को मजबूर होना पड़ता था.शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि,कृषि सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए सरकार रोडमैप बनाकर काम कर रही है…केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र के बजट में भी लगातार वृद्धि की है।

किसानों से जुड़े मुद्दे पर दिया जवाब

किसानों से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा,ये लोग कृषि के लिए बजट कम होने की बात करते हैं लेकिन सच तो ये है 2013-14 में जब ये 23 हजार करोड़ था और अब 1 लाख करोड़ रुपये का बजट कृषि के लिए आवंटित किया गया है और सिंचाई के लिए अलग बजट है जिसे जलशक्ति मंत्रालय के अंतर्गत किया गया है।

Read More: Raus IAS Coaching: ‘बहुत मेहरबानी है कि आपने पानी का चालान नहीं काटा’ HC ने MCD और दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार

“कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया”

“कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया”

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस (Congress) को अपने निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि,कांग्रेस ने केंद्र और राज्य के घोषणापत्र में कई बार कहा कि,सरकार में आते ही कर्ज माफ कर देंगे…कहा था मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 2 लाख तक के कर्ज माफ कर देंगे और न करें तो 11वें दिन सीएम को पद से हटा देंगे लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं किया गया।

कृषि का रोडमैप बनाकर सरकार काम कर रही-कृषि मंत्री

कृषि का रोडमैप बनाकर सरकार काम कर रही-कृषि मंत्री

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ये भी कहा कि,केंद्र सरकार विपक्ष के अच्छे सुझावों का स्वागत करेगी उनकी सरकार किसानों को भगवान मानती है न कि वोटबैंक…उन्होंने कहा,हमारी सरकार की 6 प्राथमिकताएं हैं…उत्पादन बढ़ाना,उत्पादन की लागत घटाना,ठीक दाम देना,कृषि का विविधीकरण और आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती सुरक्षित रहे इसके लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है सरकार कृषि का रोडमैप बनाकर काम कर रही है।

Read More: Hapur: टल गया बड़ा बवाल!समुदाय विशेष ने की धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश,कांवड़ पर थूकने का आरोप

Share This Article
Exit mobile version