Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ नीति को लेकर दुनिया भर में बवाल मचा हुआ है। उनके टैरिफ वॉर से कई देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक ओर बड़ा धमाका किया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि फार्मास्युटिकल्स पर भी बहुत जल्द भारी भरकम टैरिफ लगने जा रहा है।
दवाओं के आयात पर भी लगेगा टैरिफ
ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका जल्द ही दवा आयात पर बड़े टैरिफ की घोषणा करेगा। नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि इस टैरिफ से दवा कंपनियों को अपना कारोबार अमेरिका में सेटअप करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मेरा काम अमेरिकी सपनों की रक्षा करना है। मुझे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा करनी है, यही मेरा काम है।
भारत सालाना 76,000 करोड़ के फार्मा उत्पाद करता है अमेरिका को निर्यात
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल अमेरिकी निर्यात में फार्मा का 11 फीसदी हिस्सा है और एक साल में करीब 76,000 करोड़ रुपये के फार्मा उत्पाद अमेरिका को निर्यात किए जाते हैं। ऐसे में ट्रंप के ऐलान ने फार्मास्युटिकल्स कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। दवाओं के आयात पर टैरिफ लगने से फार्मा उत्पाद कंपनियों की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।
चीन पर लगाया 104 फीसदी टैरिफ
व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की जानकारी दी। दरअसल अमेरिकी सामान पर चीन के 34% टैरिफ (US-China Tariff War) लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर बीजिंग ने टैरिफ वापस नहीं लिया तो वहां से आने वाले सामान पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Donald Trump Tariffs:ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी… चीन होगा बर्बाद या डूबेगी अमेरिकी अर्थव्यवस्था?