Loksabha Election2024:उत्तर प्रदेश,बिहार,पंजाब और पश्चिम बंगाल के बाद अब जम्मू-कश्मीर से इंडिया अलायंस को बड़ा झटका लगा है.जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन से अलग अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है.जम्मू-कश्मीर की सभी 5 लोकसभा सीटों पर फारूक अब्दुल्ला ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है उनके इस ऐलान ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि इंडिया अलायंस के फारूक अब्दुल्ला सबसे भरोसेमंद सदस्य माने जाते थे.इंडिया गठबंधन की सभी बैठकों में फारूक अब्दुल्ला मौजूद रहे हैं।
Read More:क्या दिल्ली में भी टूटा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन?
फारुक अब्दुल्ला ने इंडिया अलायंस को झटका दिया
फारुक अब्दुल्ला ने ये ऐलान ऐसे समय में किया है जब बिहार में जेडीयू,पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया है.ऐसे में फारुक अब्दुल्ला का जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान इंडिया अलायंस को और कमजोर कर देगा।फारुक अब्दुल्ला ने आगे बताया कि,मुझे देश बनाने के लिए जो करना पड़ेगा मैं वो करूंगा….गृहमंत्री और पीएम मोदी से मुलाकात करने को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा,जो वो बुलाएंगे तो कौन बात नहीं करना चाहेगा।
Read More:Sonia Gandhi का Raebareli की जनता को भावुक पत्र बताया,लोकसभा चुनाव न लड़ने की वजह
जम्मू-कश्मीर में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे-फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव की संभावनाओं को लेकर कहा कि,मैं समझता हूं देश में लोकसभा चुनाव और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव एकसाथ होंगे और हम दोनों चुनाव में अकेले लड़ेंगे….एनडीए में शामिल होने के सवाल पर फारुक अब्दुल्ला ने बताया,एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है…इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत फेल हो गई इसलिए अकेले लड़ने का फैसला लिया है।
Read More:‘भ्रष्ट नीतियों का एक और सबूत आपके सामने है’ चुनावी बॉन्ड रद्द होने पर Rahul Gandhi का BJP पर वार
किसान आंदोलन पर सरकार को सलाह
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा,सदन में जब किसान बिल पेश किए गए तो विपक्ष ने उन विधेयकों की समीक्षा करने या संशोधन करने का अनुरोध किया लेकिन वे बहुमत में बिल लेकर आए जिससे 700 से अधिक किसानों की जान चली गई।सांसद ने बताया,आज फिर किसान सड़कों पर हैं चूंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में सरकार क्या फैसला लेती है इसको देखना होगा लेकिन मुझे उम्मीद है सरकार इस बार अतीत की गलतियों को नहीं दोहराएगी और वो निष्पक्ष फैसला लेंगे।