Ank Jyotish 2025: हर किसी की इच्छा भविष्य जानने की होती है, इसके लिए लोग प्रयास भी खूब करते हैं ऐसे में अगर आप भी भविष्य जानने की इच्छा रखते हैं तो आप अंक ज्योतिष की मदद ले सकते हैं।
ज्योतिष की मानें तो अंक ज्योतिष व्यक्ति के जन्म की तारीख पर होने वाली संख्याओं के कुल योग के आधार पर अध्ययन करता है। जिसमें 1 से लूेकर 9 तक का मूलांक होता है। ऐसे में हम आपको 3 जुलाई दिन गुरुवार का अंक ज्योतिष बता रहे हैं।
यहां पढ़ें आज का अंक ज्योतिष
अंक 1
आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक बना रह सकता है, कारोबार से जुड़े लोगों को अभी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। परिवार और मित्रों का पूरा सहयोग आपको मिल सकता है।
अंक 2
आज का दिन उतार चढ़ाव से भरा होने वाला है कार्यक्षेत्र में आज किसी से बहस हो सकती है। अपने क्रोध पर काबू रखें। परिवार और मित्रों का पूरा सहयोग मिल सकता है। माता पिता की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है।
अंक 3
आज का दिन मौज मस्ती भरा होने वाला है। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। अगर आपको किसी काम को लेकर संशय हो, तो आप उस काम में बिल्कुल आगे ना पड़ें। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
अंक 4
आज का दिन आपके लिए सामान्य बना रह सकता है। कोई कानूनी मामला आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। कारोबार से जुड़े लोगों को आज लाभ की प्राप्ति हो सकती है। लंबी दूरी की यात्रा भी आपको करनी पड़ सकती है।
अंक 5
माता पिता की सेहत को लेकर दिनभर चिंता बनी रह सकती है। कानूनी मामलों में पड़ने से आपको बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।
अंक 6
आज का दिन आपके लिए बढ़िया होने वाला है, आपके घर कसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आर्थिक तौर पर बदलाव देखने को मिल सकता है। छोटी मोटी यात्रा भी आप पूरी कर सकते हैं।
अंक 7
आज का दिन आपके लिए बढ़िया होने वाला है आपको शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है नौकरी व कारोबार से जुड़े लोगों को अभी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। माता की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी।
अंक 8
आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक बना रह सकता है, काम काज में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकती है वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी व कारोबार से जुड़े लोगों को अभी मेहनत करनी पड़ सकती है। लंबी दूरी की यात्रा पूरी करेंगे।
अंक 9
आज का दिन अच्छा होने वाला है आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाने की जरूरत है। संतान ने अगर किसी परीक्षा को दिया था, तो उसका परिणाम आ सकता है।