गाजियाबाद पुलिस ने अनिल राठौड़ हत्याकांड का किया खुलासा

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • Anil Rathore murder case

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीण मिश्रा

Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के सिकरानी के 31 अक्टूबर को हुई अनिल राठौड़ की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इसमें बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। आपको बता दें कि 1 अक्टूबर यानी बुधवार की सुबह गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के सिकरानी गेट में ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो मृतक का मोबाइल बज रहा था। पुलिस ने फोन उठाया तो यह मृतक की मां का फोन था और उसने बताया कि मृतक अनिल राठौड़ है जो बिसरख का रहने वाला है और मोहन नगर फैक्ट्री में काम करता है।

मृतक का ईटों से कुचला गया चेहरा

साथ ही नंदग्राम में एक महिला मित्र के साथ रहता है। अनिल के चेहरे को कुचला गया था। जिससे यह साफ हो गया था कि अनिल की हत्या की गई है, हालांकि अनिल के पास उसका मोबाइल और बाकी चीज मौजूद थी तो पुलिस इस बात से वाकिफ थी कि यह हत्या लूट की वजह से नहीं हुई है। गहराई में जाने के बाद पुलिस को पता चला कि अनिल राठौड़ अपनी जिस महिला मित्र के साथ रहता था वह किसी और की पत्नी है। पुलिस के पास एक यह भी सॉलि़ड एंगल था हत्या का लेकिन जब हत्यारे पकड़े गए तो पुलिस भी चौंक पड़ी। पुलिस ने अनिल के पुराने दोस्त बलराज और बलराज के जीजा के छोटा भाई कुलदीप को गिरफ्तार किया है।

एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय ने दी जानकारी

पुलिस के मुताबिक यह सभी 31 तारीख की रात को एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान न जाने किस कारण अनिल राठौड़ ने कुलदीप को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद कुलदीप और अनिल की मारपीट होने लगी। इस में बलराज भी कूद पड़ा। बलराज और कुलदीप ने ईट से पीट-पीटकर अनिल की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गए । लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुई ईट भी बरामद कर ली है।

Share This Article
Exit mobile version