Flight के लेट होने से नाराज यात्री ने पायलट को मारा मुक्का, FIR दर्ज..

Mona Jha
By Mona Jha

IndiGo Flight Case: इंडिगो एयरलाइन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।जहां एक यात्री ने पायलट पर हमला किया है। दरअसल उड़ान में देरी होने के वजह से नाराज होकर एक पैसेंजर ने कप्तान को मुक्का जड़ दिया। वहीं इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6E-2175) की है, जो कोहरे के कारण कई घंटों की देरी से आई। इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है।

Read more : गृहमंत्री अमित शाह के लिए बुरी खबर,बड़ी बहन राजेश्वरी बेन का निधन..

पायलट के पास आया और उसे मुक्का मार दिया..

बता दें कि वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा कि पीले रंग की हुडी पहना एक व्यक्ति अचानक से भागता हुआ पायलट के पास आया और उसे मुक्का मार दिया, दरअसल ये पायलट विमान में देरी के संबंध की जानकारी दे रहा था। वहीं, पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया है, और आरोपी यात्री की पहचान साहिल कटारिया के तौर पर हुई है, जिसने इंडिगो विमान के को-पायलट अनूप कुमार पर हमला किया था।

Read more : “आज सवाल संविधान और लोकतंत्र को बचाने “- अखिलेश यादव

आरोपी को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में शामिल किया गया..

इस घटना के बारें में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया कि- ” इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, हमें शिकायत मिल चुकी है और हम उचित कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं, इंडिगो ने इस मामले की जांच के लिए एक इंटरनल कमिटी का भी गठन किया है, इस मामले को कमिटी को भेज दिया गया है, आरोपी को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में शामिल किए जाने सहित कार्रवाइयां करने की तैयारी भी चल रही है।”

Read more : जो प्रभु श्रीराम का नहीं हुआ वो भगवान श्रीकृष्ण का कैसे होगा-ब्रजेश पाठक

दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट में हंगामा भी किया..

वहीं पुलिस अधिकारियों के बताया कि – ” फिलहाल आरोपी पैसेंजर साहिल कटारिया को सीआरपीसी 41 के तहत पूछताछ के लिए नोटिस सर्व किया है, हालांकि ये सभी धाराए जमानती है, शिकायत के मुताबिक आरोपी पैसेंजर ने को पायलट के ऊपर हमला किया और इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E2175 दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट में हंगामा भी किया है।

Share This Article
Exit mobile version