Aligarh News:- सयुंक्त किसान मोर्चा ने एडीए परिसर में जड़ा ताला,ग्रेटर अलीगढ़ के किसानों की आपत्ति के बाद बैनामा करने को लेकर कर रहे। विरोध प्रदर्शन,किसानों का आरोप की एडीए ने जबरन अन्य किसी को बैनामा करने पर लगाई रोक,15 दिन की समय सीमा तय करने के बाद गलत तरीके से एक किसान का कराया बैनामा,मामला क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एडीए ऑफिस का मामला,बढ़ते तनाव कों देखते हुए। मौके पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात।
Read more : एंबुलेंस न मिलने के कारण सब्जी बेचने वाले की हुई मौत..
कृष्ण कांत सिंह ने कहा कि..
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण अब बना कृषि विनाश प्राधिकरण क्योंकि अधिकारी जबरन किसानों से कर रहे बैनामा। आपत्तियों के बावजूद भी अलीगढ़ एडीए ने शासन को भेजी झूठी रिपोर्ट, कहा। कि सभी किसानों की सहमति से बना रहे। ग्रेटर अलीगढ़ वही 10 % 20 परसेंट किसान ही सहमत है। बाकी 80% किसान अस्मत हैं। जिसकी आपत्ति भी हमने दर्ज कराई लेकिन बावजूद इसके अलीगढ़ एडीए जबरन बैनामा पर रोक लगाकर सिर्फ किसानों की जमीन पर कब्जा कर रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव में आज फिर किसान मजबूरन जलियांवाला बाग कांड करने को मजबूर होंगे।
Read more : DM-SP ने किया फ्लैग मार्च: रैन बसेरा का किया निरीक्षण..
अलीगढ़ एडीए को 612 आपत्तियों दी
किसानों ने अलीगढ़ एडीए को 612 आपत्तियों दी। और किसानों को 15 दिनों का समय दिया। लेकिन आपत्तियों की बिना समीक्षा के ही बैनामा कराने शुरू कर दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्राधिकरण को आदेश दिए हैं। कि नई कॉलोनी वहीं विकसित करें। जहां पर बंजर भूमि हो। और गैर कृषि भूमि हो लेकिन यहां पर विभाग इसे नज़र अंदाज़ करता नजर आ रहा है।