सीट बंटवारे से नाराज पशुपति पारस आज दे सकते है मोदी कैबिनेट से इस्तीफा!

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है, राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की। वहीं बिहार में सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहें । केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस एनडीए से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं।इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि बिहार के सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते में राजग में शामिल केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के दावे को नजरअंदाज किया गया है और उसे एक भी सीट नहीं दी गई है, जिसके लेकर वो नराज चल रहे है।

Read more : लोकसभा चुनाव लड़ेगी Kangana Ranaut!,बीजेपी यहां से दे सकती है टिकट

मोदी कैबिनेट से देंगे इस्तीफा!

बताया जा रहा है कि पशुपति पारस आज शाम को चार बजे दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे, सूत्रों के मुताबिक पशुपति पारस और उनके पार्टी के नेता राजद के संपर्क में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज वह मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे, इसके साथ ही वह एनडीए को भी अलविदा कहेंगे, हालांकि अभी तक उनकी ओर से इस्तीफे को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। आज पशुपति पारस 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं।

Read more : कांग्रेस को लगा ब़डा झटका,एक और नेता ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

आरएलजेपी जल्द ही इंडिया गठबंधन में एंट्री का ऐलान कर सकती है

जब से इस बात की चर्चा शुरू हुई थी कि पारस को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलेगी, तब से ही पारस गुट गठबंधन पर सभी दरवाजे खुले रहने की बात कहना शुरू कर दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पशपति पारस लगातार आरजेडी नेतृत्व के संपर्क में हैं। लालू यादव और तेजस्वी यादव से उनकी बातचीत चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि आरएलजेपी जल्द ही इंडिया गठबंधन में एंट्री का ऐलान कर सकती है।

Share This Article
Exit mobile version