एबीएसए की ताबड़तोड़ कार्यवाही से नाराज शिक्षकों ने खोला मोर्चा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

कानपुर संवाददाता- उत्कर्ष सिंह

Kanpur: जनपद कानपुर देहात में एबीएसए मलासा की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कम्प मचा हुआ है। छापेमारी से बौखलाए शिक्षकों ने एबीएसए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षकों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत कर एबीएसए के ऊपर आरोप लगाए हैं। वही एबीएसए ने इन आरोपों को खारिज करते हुए छापेमारी के दौरान लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद शिक्षकों द्वारा गलत आरोप लगाए जाने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर जिले की मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की जांच बीएसए के द्वारा कराए जाने की बात कही है।

Read more: सरेआम मेयर और संसद पर भड़क गई रविबा जड़ेजा

शिक्षण कार्य प्रभावित

दरअसल मामला जनपद कानपुर देहात के मलासा विकास खंड क्षेत्र का है। कानपुर देहात के मलासा विकास खण्ड क्षेत्र में शिक्षकों की मनमानी के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है । शिक्षकों के लापरवाही की आये दिन मिल रही शिकायत पर मलासा विकासखंड क्षेत्र के एबीएसए द्वारा लगातार शिक्षकों पर कार्यवाही की जा रही है ।

एबीएसए की कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कम्प मचा हुआ है । आपको बता दे कि मलासा विकास खण्ड में तैनात एबीएसए संजय गुप्ता द्वारा बीएसए के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। साथ ही साथ कई शिक्षकों पर कार्यवाही किए किए जाने का कार्य किया गया है। शिक्षकों पर कार्यवाही से नाराज शिक्षकों ने शिक्षक संघ के नेतृत्व में एबीएसए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षकों ने एबीएसए मलासा संजय गुप्ता पर आरोप लगाते हुए जिले के मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन से शिकायत की है।

कानपुर देहात: संजय गुप्ता ने बताया

वही एबीएसए मलासा संजय गुप्ता ने बताया की शिक्षकों के द्वारा लगातार अपने कार्य में लापरवाही किये जाने कि जानकारी मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे के निर्देशन पर लगातार निरीक्षण किये जा रहे हैं और निरीक्षण में दोषी मिलने वाले शिक्षकों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है हमारे द्वारा जो कार्यवाही कि जाती है उसे हमेशा पोर्टल पर डाल दिया जाता है लगातार निरीक्षण से नाराज शिक्षकों के द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाकर शिकायती प्रार्थना पर दिया गया है जो निराधार गलत है सिर्फ दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है । अगर हमारे द्वारा गलत किया जाता है तो उसकी जांच करा ली जाय

कानपुर देहात: मामले की उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश

वहीं जिले की मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जांच के बाद कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Share This Article
Exit mobile version