Angelo Mathews retirement:श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 23 मई शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मैथ्यूज ने अपने 17 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। वह जून में गाले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच। हालांकि मैथ्यूज वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

एंजेलो मैथ्यूज ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अब मेरा समय आ गया है कि मैं खेल के सबसे प्रतिष्ठित प्रारूप टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं। श्रीलंका के लिए 17 वर्षों तक क्रिकेट खेलना मेरे लिए बेहद गर्व की बात रही है। राष्ट्रीय जर्सी पहनना मेरे लिए देशभक्ति का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैंने क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया है और बदले में क्रिकेट ने मुझे वह सब कुछ दिया है, जो मैं आज हूं।”मैथ्यूज ने अपने दोस्तों, परिवार, टीम के साथियों और लाखों प्रशंसकों का भी इस पूरे सफर में समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद किया।
17 साल का गौरवशाली टेस्ट करियर

एंजेलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर में कुल 118 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8,167 रन बनाए और 33 विकेट लिए। उनका बल्लेबाजी औसत 44.62 रहा है, जो किसी भी ऑलराउंडर के लिए कमाल की उपलब्धि है। मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों जैसे मुथैया मुरलीधरन और रंगना हेराथ के साथ टीम में खेला है।उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी भी की है। टेस्ट क्रिकेट में उनका डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ गाले में हुआ था और वहीं पर वह अपना आखिरी मैच भी खेलेंगे।
Read more :IPL 2025: कौन है RCB का नया खिलाड़ी? बेथेल की छुट्टी और Tim Seifert की एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच
मैथ्यूज का अंतिम टेस्ट मैच जून में बांग्लादेश के खिलाफ गाले में खेला जाएगा। वह अपने देश के लिए इस प्रतिष्ठित प्रारूप में आखिरी बार खेलेंगे। हालांकि, वनडे और टी20 फॉर्मेट में वह अभी भी सक्रिय रहेंगे।मैथ्यूज ने कहा, “मैं श्रीलंका क्रिकेट के उन हजारों प्रशंसकों का आभारी हूं, जिन्होंने हर अच्छे-बुरे वक्त में मेरा साथ दिया। यह विदाई मेरे लिए भावुक पल है लेकिन अब नए दौर की शुरुआत का वक्त आ गया है।”