अराजक तत्वों ने हनुमान प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त..

Mona Jha
By Mona Jha
  • बीते एक साल में गांव के मंदिरों में मूर्तियां तोड़े जाने की है तीसरी घटना
  • देर रात हुई घटना की बीते सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी

UPNews: उत्तर प्रदेश के महोबा ज़िले के खन्ना थाना क्षेत्र के चिचारा गांव के मंदिर अराजक तत्वों की दूषित मानसिकता के निशाने पर हैं। बीते शनिवार मवईखुर्द को जाने वाली सड़क से लगे नगरकोट की रानी मंदिर में शरारती तत्वों ने बजरंग बली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करके तीन हिस्सों में तोड़ दिया। जिसकी सूचना बीते शनिवार की सुबह भक्तों व श्रद्धालुओं के द्वारा खन्ना थाना पुलिस को दी गई। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तो वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more : दिल्ली में बड़ा हदसा,चलते-चलते पटरी से मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी

प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने पर गांव के लोगों में नाराज़गी

बताते चलें कि अभी कुछ महीनों पहले बीते नवरात्रि के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित गांव के ही शिवमन्दिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था, घटना में शिकायत के बावजूद शिवलिंग व नंदी प्रतिमाओं को नष्ट करने के दोषियों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया था कि अब मवईरोड स्थित हनुमान मंदिर में बजरंगी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने से गांव के लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराज़गी बढ़ गई है।

Read more : लोकसभा चुनाव से पहले क्या कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में होंगे शामिल?

घटना की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग

ग्रामीणों की मानें तो गांव के मंदिरों में तोड़फोड़ का ये कोई पहला मामला नहीं है दूषित मानसिकता से ग्रसित अराजक तत्व हर चार छह महीनों में गांव के मंदिरों में स्थित देवी देवताओं की प्रतिमाओं को नष्ट करने की घटनाओं को अंजाम देकर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं। जबकि संबंधित थाना पुलिस की उदासीनता के चलते अराजक तत्वों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। फ़िलहाल ग्रामीणों में लगातार घट रही घटनाओं से भयंकर रोष पनप रहा है पुलिस को दी शिकायत में ग्राम प्रधान समेत ग्रामवासियों ने घटना की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

गौरतलब है कि चिचारा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे हुए देवी महाकाली मंदिर, गांव के भीतर से मवई खुर्द के रास्ते पर माहेश्वरी देवी मंदिर व नगरकोट की रानी जबकि गांव में तालाब के किनारे पर स्थित परमहंस बाबा मंदिर चिचारा समेत आसपास के दर्जनों गांवों की आस्था के बड़े केन्द्र माने जाते हैं।

Share This Article
Exit mobile version