Anant Ambani-Radhika : भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी एक बार फिर अपने प्री वेडिंग शूट को लेकर चर्चा में आए हैं.अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने अगले प्री-वेडिंग फंक्शन को लेकर छाए हुए हैं.दोनों की शादी जुलाई में होने वाली है लेकिन इससे पहले दोनों इटली में एक बार फिर से धूमधाम से अपना दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन करने जा रहे हैं. इसके लिए वो इंडिया से इटली के लिए रवाना भी हो गए हैं.इस बीच उनके इस प्री वेडिंग फंक्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read more : जानें क्या हुआ ऐसा?कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़ीं स्वाति मालीवाल…
प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी जिन्दगी के एक नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. वे इस साल जुलाई में अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बांधने वाले हैं लेकिन इससे पहले उनके लिए अंबानी परिवार ने फिर से एक बड़े प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया है।
Read more : धुआंधार प्रचार के बीच गोरखपुर पहुंचे CM योगी, मंदिर में की श्रद्धालुओं से मुलाकात
वायरल हो रहा इनविटेशन कार्ड

ये कपल अब दूसरी बार प्री-वेडिंग करने की तैयारी में है और पिछली बार की तरह इस बार भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल होंगे.इन सभी के बीच दोनों के ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन का इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
Read more : Hardik Pandya से तलाक लेने की खबर पर Natasa का पहला रिएक्शन, Video ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल
इटली के क्रूज पर होगा सेलिब्रेशन

मुकेश अंबानी ने अपने बेटे और होने वाली बहू के लिए इटली के क्रूज पर एक शानदार प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया है. इस क्रूज में समुद्री यात्रा के दौरान अंबानी परिवार अपने प्यार और खुशी का जश्न मनाएगा…जो इटली से फ्रांस तक होगा।
Read more : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले 1 जून को इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक,कांग्रेस अध्यक्ष ने किया आमंत्रितRead more :
कितने दिनों तक चलेगा फंक्शन?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग कार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.कार्ड पर लिखा है….इस खास फंक्शन की शुरुआत 29 मई से होगी और ये फंक्शन 1 जून तक चलेगा. इस बेहतरीन सुन्दर कार्ड में एक वाक्य लिखा है, ‘ला विटे ई अन वियाजियो,’ जिसका अर्थ है ‘जीवन एक यात्रा है.’ साथ ही कहा गया है, ‘इन दिनों जब दोस्त एक साथ आएंगे तो ये जीवन भर का रोमांच होगा.कार्ड को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
Read more : Maharashtra Board 10वीं के नतीजे जारी, लड़कों से आगे रही लड़कियां..
इटली के इस शहर में शामिल होंगे मेहमान
वायरल कार्ड के अनुसार प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए सभी मेहमानों को इटली के पलेर्मो शहर में सिसिली आना होगा. 29 मई को सभी मेहमान क्रूज पर इकट्ठे होंगे.इस मौके पर क्रूज पर एक वेलकम लंच होगा जो ‘तारों वाली रात’ थीम के साथ होगा.इसके बाद 30 मई को ‘ए रोमन हॉलिडे’ थीम के साथ फंक्शन जारी रहेगा।

30 मई को प्री वेडिंग फंक्शन में रात की थीम है ‘ला डोल्से फार निएंटे’ और इसके बाद 1 बजे ‘टोगा पार्टी’ होगी.अगले दिन की थीम होगी ‘वी टर्न्स वन अंडर द सन,’ ‘ले मास्करेड,’ और ‘पार्डन माई फ्रेंच.’ अंतिम दिन शनिवार की थीम है ‘ला डोल्से वीटा’ जिसमें इटालियन समर का ड्रेस कोड होगा.फैंस अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के इस प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरों का अभी से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।