सिंघाड़ा तोड़ने गई मासूम की तालाब में डूबकर मौत..

Mona Jha
By Mona Jha

Lucknow संवावददाता : MOHD KALEEM 

लखनऊ। पीजीआई में डलौना स्थित तालाब में गुरुवार को सिंघाड़ा तोडऩे गए रजनीश रावत (8) की डूबकर मौत हो गई। काफी देर बाद बाद भी परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे खोजकर निकाला जा सका, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।पीजीआई के डलौना निवासी राजेश रावत प्लंबर का काम करते हैं। राजेश के मुताबिक आठ वर्षीय बेटा रजनीश डलौना प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था। गुरुवार सुबह वह स्कूल गया था। दोपहर तीन बजे घर लौटा और रोज की तरह खेलने निकल गया।

Read more : कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिए जातीय जनगणना के आंकड़े,मांगने पर सपा ने बताया चमत्कार..

Read more: इस दिग्गज कंपनी के शेयर से निवेशक बने करोड़पति, शॉर्ट टर्म में मिला अच्छा रिटर्न

डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया..

काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजन खोजने निकले। डलौना स्थित तालाब के पास रजनीश की चप्पल पड़ी देखकर चीख पुकार मचाने लगे। कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर खोजना शुरू किया और एक घंटे की मशक्कत के बाद रजनीश को तलाशकर निकाल लिया गया। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया।

इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह साफ होगी। शुरुआती जांच में सिंघाड़ तोडऩे के लिए तालाब में कूदने से रजनीश की मौत की बात सामने आ रही है। परिवार में पिता राजेश रावत मां बसंती देवी और तीन बहनें हैं।

Share This Article
Exit mobile version