गाजियाबाद में बुजुर्ग हुआ ठगी का शिकार, न्यूड वीडियो दिखाकर हुई ठगी

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • victim of fraud

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक बुजुर्ग के साथ ठगी का मामला सामने आया है, पहले तो बुजुर्ग को सोशल मीडिया के माध्यम से न्यूड वीडियो कॉल की गई फिर कुछ समय के बाद फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने पुलिस ऑफिसर बनकर बुजुर्ग को डराकर और जेल भेजने की धमकी देकर उनसे 74 हजार रुपए की ठगी कर ली। जब बुजुर्ग को अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता चला, तो उसने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।

पूरा मामला थाना कविनगर क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है जहां 74 वर्षीय अरविंद शर्मा के अनुसार, 4 नवंबर को उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आई, वीडियो कॉल में दूसरी तरफ से एक नग्न महिला दिख रही थी, ये देख उन्होंने कॉल कट कर दी। इसके करीब एक घंटे बाद उनके पास एक वॉट्सएप कॉल आई। वो व्यक्ति पुलिस की वर्दी में दिख रहा था। उसने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया और कहा कि मैं तुमको झूठे केस में जेल भिजवा दूंगा इसी डर के कारण बुजुर्ग ने पैसे ट्रांसफर कर दिए।

Read More: UP Vidhan Sabha Winter Session में आज यूपी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

वॉट्सएप से वीडियो कॉल कराई गई

आपको बता दे आरोपी ने वॉट्सएप वीडियो कॉल पर सीनियर आई पी एस ऑफिसर रह चुके प्रेमप्रकाश बनकर बातचीत की, जो कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश में ए डी जी पद से रिटायर हुए हैं। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मान रही है कि पुलिस अफसर का चेहरा दिखाने के लिए आरोपियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया होगा।

Share This Article
Exit mobile version