AMU के छात्रों का प्रदर्शन!प्रशासन पर लगा 70 छात्रों को जबरन फेल करने का आरोप

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
AMU

Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों ने बाबे सैयद गेट बंद करके जबरदस्त प्रदर्शन किया है. छात्रों का आरोप है कि अलीगढ़ इंतजामिया ने 70 अलग-अलग कोर्स के छात्रों को जबरन नकल के आरोप में फेल कर दिया है. छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और उन पर लगाए गए नकल के आरोप बेबुनियाद हैं.

Read More: Rajasthan Accident:ट्रक से टकराई कार…1KM तक घसीटा.. एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

छात्रों का विरोध: नकल के आरोपों पर सवाल

बताते चले कि छात्रों का दावा है कि नकल की चिट्ठियों में उनकी राइटिंग का कोई मेल नहीं है, फिर भी उन्हें फेल कर दिया गया है. पिछले साल का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुआ है और इस साल छात्रों को जबरन फेल किया जा रहा है. इस वजह से दर्जनों छात्र बाबे सैयद गेट पर इकट्ठा होकर अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एएमयू प्रशासन मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन छात्र अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अड़े हुए हैं.

सीनियर छात्र उमैर राशिद का बयान

सीनियर छात्र उमैर राशिद ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ जूनियर छात्रों के पास नकल की चिट पाई गई थी, लेकिन उनकी राइटिंग और चिट की राइटिंग का कोई मेल नहीं था. इसके बावजूद उन्हें नकल के आरोप में फेल कर दिया गया है. उमैर राशिद ने कहा कि इस जांच कमेटी ने छात्रों के खिलाफ द्वेष भावना से काम किया है, जिससे 70 छात्रों का भविष्य अंधकार में है. उन्होंने एएमयू वीसी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.

Read More: Ayodhya रेपकांड को लेकर किस पर भड़के शिवपाल यादव ?नार्को टेस्ट की कर दी मांग

प्रोक्टर वसीम अली का बयान

मौके पर पहुंचे प्रोक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ छात्रों के नकल करने की सूचना पर एएमयू प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. इसके लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है और जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल, छात्रों की मांगों को संज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी को भेज दिया गया है.

क्या है छात्रों की मांग?

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन उनके भविष्य को सुरक्षित करने की एक कोशिश है. नकल के आरोपों के चलते फेल किए गए 70 छात्रों की मांग है कि निष्पक्ष और त्वरित जांच की जाए ताकि उनके साथ न्याय हो सके. अब देखना यह होगा कि एएमयू प्रशासन उनकी मांगों को कब तक पूरा करता है.

Read More: Dalljiet Kaur ने निखिल पटेल पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप..जानिए क्या है पूरा मामला..

Share This Article
Exit mobile version