फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे AMU के छात्र, जमकर की नारेबाजी..

Mona Jha
By Mona Jha

UP News : इजरायल पर शनिवार को दागे कए रॉकेट जिसकी वजह से युद्ध की शुरुआत हो गई। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर अंधाधुंध गोलीबारी की। युद्ध की वजह से माहौल गर्माया हुआ हैं। आपको बता दे कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में रविवार को सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया है। इस दौरान छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन (We Stand Palestine), AMU स्टैंड फिलिस्तीन के साथ तरह-तरह के पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की है । जहां इजराइल और फिलिस्‍तीन के बीच चल रहे युद्ध के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है। वहीं दूसरी ओर AMU में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read more : भारतीय वायु सेना के विमानों का हुआ एयर शो

70 सालों से फिलिस्तीन के ऊपर जो हमले हो रहे..

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने फिलीस्तीन के ऊपर हुए हमले के विरोध में एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला। यह प्रोटेस्ट मार्च डाक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक निकाला गया। छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकालते हुए कहा कि हम फिलिस्तीन के समर्थन में यह प्रोटेस्ट निकाल रहे हैं, क्योंकि पिछले 70 सालों से फिलिस्तीन के ऊपर जो हमले हो रहे हैं, उसमें वहां की बहन-बेटियों के साथ बहुत ही गलत व्यवहार किया जाता है। इतना ही नहीं वहां हमारे बुजुर्ग और भाइयों के साथ भी बड़ी बेरहमी से मारपीट की जाती है। इसलिए हम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र होने के नाते सभी घटनाओं का विरोध करते हैं। इसलिए हम फिलिस्तीन के ऊपर हुए हमले का भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं।


Read more : इलाज के नाम पर भर्ती कर डॉक्टर ने कहा ज्यादा जल्दी है तो इलाज नहीं करूंगा..

छात्र नेताओं का कहना है कि..

जिस तरीके से देखा जा रहा है कि लंबे समय से फिलिस्तीन के ऊपर किसी-किसी बात को लेकर हमला कर दिया जाता है और वहां रहने वाले लोगों के साथ ज्यादती की जाती है। इसलिए हम मांग करते हैं कि जिस तरीके से फिलिस्तीन के ऊपर लगातार हमले किए जा रहे हैं वह हमले रुकने चाहिए और वहां के रहने वाले लोगों को साथ नरमी बरती जानी चाहिए। हमने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से फिलिस्तीन के ऊपर होने वाले हमलों को रोका जाए। प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने अल्लाह-हू-अकबर के नारे भी लगाए।

Read more : नैनीताल में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई, 6 की मौत..

ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए..

सूत्रो के मुताबिक प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जिस तरह इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर हमले किए जा रहे हैं, यह सही नहीं है। छात्रों ने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है तो देश और दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है। अब फिलिस्तीन पर इस समय संकट है तो किसी भी राजनेता या अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। वहीं आगे छात्रों ने कहा कि आज फिलिस्तीन संकट में है। ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version