Amrit Bharat Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बीकानेर से देश भर में 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन करेंगे और कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसे भारतीय रेल के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय दिन बताया।इसको लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपना संदेश साझा करते हुए लिखा,भारतीय रेल के लिए कल का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है। राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इनसे देशवासियों के लिए रेल का सफर और आसान होने वाला है।
Read More: Odisha Board 12th Result 2025: ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें परिणाम…
PM मोदी की रेल विभाग को बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा,राजस्थान के अपने दौरे में कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सुअवसर मिलेगा। इनमें अनेक सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं। इनसे जहां आवाजाही की सुविधाएं बढ़ेंगी वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारे डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को भी और मजबूती मिलेगी।आपको बता दें कि,अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले चरण में देशभर के लगभग 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत प्लेटफॉर्मों का कायाकल्प
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्लेटफॉर्मों का कायाकल्प किया जा रहा है सभी स्टेशन पर 760-840 मिमी ऊंचाई वाले और 600 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं।साथ ही बेहतर जल निकासी और सौंदर्यीकृत नालियां विकसित की जाएंगी स्टेशन परिसर में फ्री वाई-फाई,एलईडी डिस्प्ले बोर्ड और डिजिटल अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए जाएंगे।जिन्हें विशेष डेकोरेटिव बॉक्स में छिपाया जाएगा ताकि स्टेशन की सुंदरता बनी रहे। दिव्यांगजनों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए विशेष ध्यान रखा गया है।
उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशन किए जा रहें विकसित
स्टेशन पर रैम्प, ब्रेल सिग्नेज, विशेष शौचालय और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।इस योजना के तहत देशभर में 1300 से अधिक स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं इसमें उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशन,महाराष्ट्र के 132 स्टेशन,पश्चिम बंगाल के 101 स्टेशन,मध्य प्रदेश में 80,केरल में 35,उत्तराखंड में 11,दिल्ली में 13,हिमाचल प्रदेश में 4,राजस्थान में 85,गुजरात में 87,तमिलनाडु में 77,आंध्र प्रदेश में 73,कर्नाटक में 61,ओडिशा में 59 स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।
Read More: Bihar Weather News: बिहार में बदला मौसम का मिजाज! आंधी, बारिश और वज्रपात का Alert