Amrit Bharat Express Inside:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वह आज दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहली ट्रेन नई दिल्ली से राजेंद्र नगर (पटना) के बीच चलेगी, जबकि दूसरी आनंद विहार टर्मिनल से बापूधाम मोतीहारी के बीच संचालित होगी।
यह दोनों ट्रेनें उन हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आएंगी जो प्रतिदिन बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार यात्रा करते हैं। इससे खासतौर पर आम यात्रियों को बेहतर और सुलभ परिवहन सुविधा प्राप्त होगी।
Read more :PM Modi Bihar Visit:बिहार दौरे पर पीएम मोदी… करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
31 जुलाई से होगा ट्रेनों का नियमित परिचालन
भारतीय रेलवे के अनुसार, इन दोनों ट्रेनों का नियमित परिचालन 31 जुलाई से शुरू किया जाएगा। इस समय के बाद यात्री इन ट्रेनों के लिए सामान्य समय सारणी के अनुसार टिकट बुक कर सकेंगे।फिलहाल बिहार से दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच पहले से ही एक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है। इन दो नई ट्रेनों के जुड़ने से बिहार के यात्रियों के पास अब कुल तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का विकल्प होगा।
सामान्य टिकट वालों के लिए भी होगा सफर सुलभ
- अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें खासतौर पर साधारण और मिडिल क्लास यात्रियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई हैं। ये ट्रेनें गैर-वातानुकूलित श्रेणी की होती हैं, जिसमें यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलता है।
- 8 स्लीपर कोच
- 11 जनरल कोच
- 2 लगेज वैन
- 1 पेंट्री/खानपान कोच शामिल होगा।
- इससे जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बेहतरीन सफर का अनुभव मिलेगा। ट्रेनें साफ-सुथरी, आरामदायक और सुविधाजनक होंगी।
Read more :Bihar: आगामी चुनाव से पहले जनता को मुफ्त की रेवड़ी! CM नीतीश का ऐलान….125 यूनिट तक फ्री बिजली
‘अमृत भारत’ योजना का हिस्सा हैं ये ट्रेनें
ये ट्रेनें ‘अमृत भारत योजना’ के तहत शुरू की जा रही हैं, जिसका उद्देश्य आम यात्रियों के लिए रेलवे यात्रा को अधिक सुलभ, तेज़ और बेहतर बनाना है। इस योजना के तहत रेलवे देशभर में उन मार्गों पर विशेष ट्रेनें चला रहा है जहाँ यात्रियों की संख्या अधिक होती है और ट्रेन की मांग ज्यादा रहती है।बिहार जैसे राज्य में जहां लाखों लोग दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में रोजाना आवाजाही करते हैं, ऐसे में ये दो नई ट्रेनें एक बड़ी सुविधा साबित होंगी।