Amitabh Bachchan: ‘अमिताभ बच्चन लगातार मांगते रहे ‘एक शॉट’, जीनत अमान ने किया खुलासा!

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

आपको सबको याद होगा साल 1978 में फिल्म ‘डॉन’ आयी थी जिसमे अमिताभ बच्चन और जीनत अमान थीं। हाल ही मिले सूत्रों से पता चला की इतने साल बाद अब उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे हुई ‘खाइके पान बनारस वाला के गाने की शूटिंग,इस शूटिंग के दौरान बिग बी लगातार एक और शॉट मांगते रहे, जब तक कि उन्होंने अपना बेस्ट नहीं दे दिया।

Read More:Bahraich Violence: मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद समेत 30 घरों पर गरजेगा बुलडोजर, मकान खाली करने लगे लोग

दोनों ने काफी लंबा समय साथ में बिताया

आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन और जीनत अमान, दोनों ने ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा और शानदार और काफी दिलचिप्स समय बिताया है। इन्होंने एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। ‘डॉन’ से लेकर ‘द ग्रेट गैंबलर’, ‘दोस्ताना’ और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अब जीनत ने अमिताभ के काम के प्रति जुनून को लेकर खुलासा किया है। बताया कि कैसे ‘डॉन’ के गाने ‘खाइके पान बनारस वाला…’ के लिए उन्होंने खूब सारे टेक्स लिए थे। ये भी बताया जाता है कि उन्होंने करीब 15 पान खाए थे और उनकी जुबान कट गई थी।

अमिताभ को दोस्त क्यों कहते थे ‘दा’

आपको बता दे कि जीनत अमान ने साल 2017 में फिल्मफेयर को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि जब से अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ उन्हें ‘दा’ कहकर बुलाते हैं, जीनत समेत उनके दोस्त भी उन्हें यही कहकर बुलाने लगे।

Read More:Baba Siddique हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा,आरोपियों के मोबाइल फोन से मिली जीशान सिद्दीकी की फोटो

बिग बी में म्यूजिक के लिए जुनून था

एक ही फ्रेंड सर्किल से जुड़े होने के कारण अमिताभ और जीनत अक्सर साथ में समय बिताते थे, दोस्तों के घर मिलते थे, बातें करते थे, लजीज खाना खाते थे और जिंदगी का जश्न मनाते थे।जीनत ने आगे बताया कि उस समय भी बिग बी में म्यूजिक के लिए जुनून था और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा था।

Read More: Bomb Threat In Flights: फिर से ..24 घंटे में 10 फ्लाइट्स को मिली धमकी,फर्जी कॉल से मचा हड़कंप

एक साल के अंतर पर अपनी फिल्मी शुरुआत की थी

आपको बता दे की इत्तफाक से, अमिताभ और जीनत दोनों ने ही एक साल के अंतर पर अपनी फिल्मी शुरुआत की थी। बिग बी ने ‘सात हिंदुस्तानी’ (1969) में और जीनत ने ‘द एविल विदिन’ (1970) से डेब्यू किया था। जीनत ने ये भी बताया की महबूब स्टूडियो में ‘डॉन’ फिल्म के गाने ‘खाइके पान बनारसवाला’ गाने की शूटिंग को याद किया। उन्होंने ये भी, ‘ये फिल्म का आखिरी एड-ऑन था। वो अपना बेस्ट देने के लिए इतने एक्साइटेड थे कि वो तब तक ‘एक और’ शॉट मांगते रहे, जब तक कि वो बिल्कुल सही ना हो जाए। सिड आप सभी को मालूम होगा की ये फिल्म सलीम-जावेद की लिखी इस फिल्म का निर्देशन ‘चंद्रा बरोट’ ने दिया था। ये उस साल की जबरदस्त हिट फिल्म बन गई थी। अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए जीनत ने आगे कहा, ‘उन्होंने हमें जिंदगी की हर परिस्थिति का विनम्रता और गरिमा के साथ सामना करने के लिए प्रेरित किया है।’

Share This Article
Exit mobile version