Amit Shah On Citizenship Amendment Act:देश में सीएए के लागू होने की अधिसूचना के बाद से ही तमाम तरह की अटकलों पर विराम लग गया है, केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देश में सीएए को लागू कर दिया गया है। 11 मार्च को सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी “CAA” का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके साथ ही यह कानून देशभर में लागू हो गया। जिसके बाद से पक्ष-विपक्ष के बीच घमासान छिड़ गई है , इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय अमित शाह ने इस पर बात की है, इतना हीं नहीं उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर भी बड़ी टिप्पणी की है।
Read more : “चुनावी बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट”- राहुल गांधी
” मुस्लिम और हिंदू दोनों हमारे अपने हैं”
दरअसल सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री शाह नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (CAA) के लागू होने के बाद पहली बार इस मामले पर बात कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि- “पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुस्लिम और हिंदू दोनों हमारे अपने हैं।” इसी के साथ अमित शाह ने कहा कि -“यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश ने धर्म-आधारित विभाजन (1947 में) देखा।”
Read more : आज का राशिफल: 16-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 16-03-2024
“नाबालिग लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया”
जिसके बाद पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदुओं को नागरिकता दिए जाने को लेकर सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा,- “आजादी के समय, पाकिस्तान में 23 प्रतिशत हिंदू थे, आज, 2.7 प्रतिशत हैं। वे कहां गए? उनका क्या हुआ? मैं आपको बता रहा हूं कि नाबालिग लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए, शादी के लिए मजबूर किया गया था, उन्हें अत्याचारों का सामना करना पड़ा, ऐसे पीड़ित लोग भारत चले आए, उन्होंने अपनी माता बहनों की इज्जत बचाने के लिए भारत में शरण ली, हमें उन्हें नागरिकता क्यों नहीं देनी चाहिए?” शाह ने इस सवाल का जवाब दिया कि मुस्लिम समुदाय को सीएए के दायरे से बाहर क्यों रखा गया है।”
Read more : दूसरे की जगह पेपर देना IAS को पड़ा भारी , हुई 3 साल की सजा
“तीन देशों को हमने सीएए में शामिल किया है”
बता दें कि इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि- “जिन तीन देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश) को हमने सीएए में शामिल किया है, वे घोषित इस्लामिक देश हैं, नागरिकता देने जैसे बड़े फैसले कई उदाहरण को देखते हुए लिए जाते हैं, अगर भविष्य में बलूच जैसा कोई अन्य समुदाय हमसे संपर्क करता है, तो हम इसके बारे में (नागरिकता) सोचेंगे।”