Amit Shah ने बताई BJP की जीत के कारण…बोले,’कठोर फैसले लेते वक्त मोदी नहीं करते वोटबैंक की चिंता’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Amit Shah: संसद की सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष की ओर से लगातार सत्ता पक्ष को घेरा जा रहा है.सत्र के बीच विपक्षी सांसदों की ओर से लगातार हंगामा देखा जा रहा है जिसको लेकर विपक्ष के अब तक 15 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.विपक्ष की मांग है कि,इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सदन में आकर अपना बयान दर्ज कराएं और सदन को बताएं कि,इतनी बड़ी चूक के बाद संसद की सुरक्षा के लिए आगे क्या कुछ प्लान किया गया है।

read more: ‘फाइटर’ का पहला गाना हुआ रिलीज,दीपिका और ऋतिक की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

सुरक्षा मामले को राजनीतिक मुद्दा ना बनाए विपक्ष-अमित शाह

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज चैनल प्रोग्राम में इस मुद्दे पर खुलकर सरकार का पक्ष रखा उन्होंने बताया कि,ये एक गंभीर मामला है बेशक इसमें चूक रही लेकिन सभी को मालूम है संसद की सुरक्षा लोकसभा स्पीकर के अधीन है और उन्होंने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था।गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि,इस मामले मे जांच समिति गठित की गई है जो इसकी जांच करेगी और जल्द ही अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंप देगी…उन्होंने कहा कि,सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए थी,लेकिन उस कमी को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है,उन्होंने इस मामले को विपक्ष से राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाने की अपील की है।

“3 राज्यों में मिली जीत का कारण सिर्फ नरेंद्र मोदी”

कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी कई अहम बातें कहीं उन्होंने कहा कि,3 राज्यों में मिली जीत की एकमात्र कारण नरेंद्र मोदी हैं…उन्होंने इसको दोहराते हुए कई बार नरेंद्र मोदी का नाम लिया…गृह मंत्री ने बताया नरेंद्र मोदी कठोर फैसले लेते वक्त बीजेपी के वोट बैंक की भी परवाह नहीं करते हैं…उन्होंने कहा कि,पीएम मोदी की टक्कर में देश ही नहीं दुनिया में भी कोई नेता नहीं है उनके नेतृत्व में पार्टी अगल चुनाव लड़ने जा रही है क्योंकि पीएम मोदी की लोगों के प्रति लोकप्रियता ही नहीं बल्कि लोगों की उनके प्रति श्रद्धा है कि ये व्यक्ति देश को महान बना सकता है…..गृह मंत्री ने आगे कहा लोकप्रियता इधर-उधर होती रहती है लेकिन श्रद्धा नहीं।

“तीसरी बार मोदी बनने जा रहे देश के पीएम”

देश को आगे ले जाने के लिए पीएम मोदी के प्रति जनता के विश्वास का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा कि, मोदी ने अपने लिए कुछ नहीं किया. अपने दल के लिए कुछ नहीं किया, जो किया सिर्फ देश के लिए किया. कठोर फैसलों पर कार्यकर्ता कहते थे कि वोटबैंक कट हो रहा है लेकिन देश के अंदर परिवर्तन के लिए ये फैसले जरूरी होते हैं तो मोदी ने वोटबैंक की परवाह नहीं की.देश की जनता की भलाई के लिए उन्होंने कठोर फैसले लिए।अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि,मोदी तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

गोरखपुर दौर पर CM योगी विश्व विद्यालय में संगोष्ठी का शुभारम्भ 5 सितारा होटल का भी करेंगे शुभारम्भ |
Share This Article
Exit mobile version