जनसभा में विपक्ष पर गरजे अमित शाह ,कहा- “तेलंगाना को कांग्रेस ने दिल्ली का ATM बना दिया है”

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024 : 18वीं लोकसभा के लिए मतदान की शुरुआत हो गई है। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में हो रहे इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है। वहीं पहले चरण के लिए वोटिंग संपन्न हुई जिसमें 60 फीसदी से अधिक वोटर्स ने मतदान किया।हालांकि कल दूसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने आखिरी समय तक खूब रैलियां और जमसभाएं कर रहे है, साथ ही इन दिनों पक्ष और विपक्ष रोजाना कई राज्यों का दौरा भी कर रहे हैं।इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह तेलंगाना में चुनावी जनसभा संबोधित कर रहे है।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है।

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री शाह मेडक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एम रघुनंदन राव के समर्थन में राज्य के सिद्दीपेट में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। जिस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि – कांग्रेस के सत्ता में आने के कुछ ही समय के भीतर राज्य को दिल्ली का एटीएम बना दिया है।

Read more : LS चुनाव के लिए NCP (शरद पवार गुट) ने जारी किया घोषणापत्र..महिलाओं,युवाओं के लिए किया बड़ा वादा

“PM मोदी तेलंगाना को इस भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलायेंगे”

वहीं अमित शाह ने आगे कहा कि – कांग्रेस पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के भ्रष्टाचार की जांच नहीं कर रही है, चाहे वह कालेश्वरम (परियोजना) हो या भूमि घोटाला, पूर्व में बीआरएस का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) था, टीआरएस और कांग्रेस, दोनों मिली हुई हैं। आप पीएम मोदी (नरेन्द्र मोदी) को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें, मोदी जी तेलंगाना को इस भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलायेंगे। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पिछले साल दिसंबर में तेलंगाना में सत्ता संभाली थी।”

Read more : आगरा पहुंचे PM मोदी,विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-“ओबीसी का आरक्षण चुराने की साजिश”

“तेलंगाना की जनता इस बार PM मोदी के साथ है”

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान दावा किया है कि तेलंगाना की जनता इस बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ है, शाह ने कहा कि राज्य की जनता ने हर सीट पर भाजपा को विजयी बनाने का फैसला कर लिया है।तेलंगाना का समग्र विकास तभी हो सकता है। जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। शाह ने कहा कि भाजपा ने फैसला किया है कि वह राज्य में मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देगी। आरक्षण बीआरएस और कांग्रेस ने यहां दिया है। वह इस आरक्षण को खत्म कर एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों को प्रदान करेगी।

Share This Article
Exit mobile version