Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तहत पहले और दूसरे चरण के मतदान पूरे हो जाने के बाद अब राजनैतिक पार्टियां तीसरे चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों में लग गई है. जिसके लिए वो देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों को कमजोर दिखाने का पूरा प्रयास करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के बेगुसराय में एक जनसभा को संबोधित किया है.
Read More:जेल में बंद CM केजरीवाल ने माताओं-बहनों के लिए भेजा संदेश,आतिशी ने दिया मैसेज
इस दौरान अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. उन्होने कहा कि,”बिहार कम्युनिस्टों की कृपा से नक्सलवाद से पीड़ित था. इसी क्षेत्र में सैकड़ों युवा मारे गए. पीएम मोदी ने पूरे बिहार और झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है. उन्होंने यहां हड़ताल हत्या, आतंकवाद का सफाया किया.”
“इंडी अलायंस वाले तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे”
बेगुसराय की जनसभा में अमित शाह ने इंडी अलायंस पर हमला करते हुए कहा कि,“इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे. न ये वापस आएंगे और न ही तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू होंगे, क्योंकि पूरे देश में भाजपा UCC लाएगी.”
Read More:UP में लव जिहाद का एक और मामला,अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का मुस्लिम शख्स ने बनाया दबाव
“धारा 370 लाने में राहुल बाबा आपकी पुश्तें लग जाएंगी”
जनसभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि, “इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू करेंगे. अरे राहुल बाबा, पुश्तें लग जाएंगी, क्योंकि जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक धारा 370 कोई भी वापस नहीं ला सकता.”
Read More:सोलापुर से PM Modi ने विपक्ष पर किया हमला, कहा-“कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले बहुत बौखला गए हैं”
“कांग्रेस पार्टी 70 वर्षों तक धारा-370 को अनौरस बच्चे की पालती रही”
अमित शाह ने बेगुसराय की जनसभा में पीएम मोदी के कार्यकाल की बात करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया. उन्होने कहा कि, “कांग्रेस पार्टी, 70 वर्षों तक धारा-370 को अपने अनौरस बच्चे की तरह गोदी में खिलाती रही. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को समाप्त कर दिया.” अमित शाह ने आगे कहा कि, “बिहार, कम्युनिस्टों की कृपा से नक्सलवाद से पीड़ित था, सैकड़ों युवा मारे गए. मोदी जी ने पूरे बिहार और झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त किया. मोदी जी ने यहां (बिहार) से हड़ताल, हत्या, अपराध, आतंकवाद. सबका सफाया किया है.”
Read More:भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y18e,मिलेगा 13MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी
“लालू यादव को कहा चारा चोर”
बेगुसराय की जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि, “चारा चुराने वाली सरकार जाने के बाद नरेन्द्र मोदी जी और नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को आगे बढ़ाने में कोई असर नहीं छोड़ी है.”
Read More:पूर्व PM के पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप,डिप्टी CM ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब