Bihar News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में 800 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें सहकारिता परियोजनाएं, पुलिस भवन, मखाना प्रोसेसिंग सेंटर और सड़क योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार को 800 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।इस दौरान अमित शाह राज्य सहकारिता सम्मेलन में भी शामिल हुए जो बापू सभागार में आयोजित हुआ।
Read More: Akhilesh Yadav के गोबर बयान और बिहार विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री का सपा-कांग्रेस पर निशाना
बिहार को सौंपी 800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में सहकारिता विभाग की 826 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही, उन्होंने 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम का वितरण भी किया। इसके अलावा, उन्होंने गृह विभाग के 133 पुलिस भवनों का भी शिलान्यास किया।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की 109.16 करोड़ रुपये की 3 योजनाओं का भी उद्घाटन किया गया।इसी कड़ी में अमित शाह ने बिहार में मखाना प्रोसेसिंग सेंटर की भी शुरुआत की, जो राज्य के किसानों और व्यापारियों को विशेष लाभ पहुंचाएगा।
“लालू यादव गौ माता का चारा भी खा गए थे”
इस मौके पर अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में चहुँमुखी विकास कर रही है।अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,हमने भाजपा के 87 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए।1 करोड़ 60 लाख घरों में जल जीवन मिशन से नल के माध्यम से जल पहुंचाया।3 करोड़ 52 लाख लोगों को हमने 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं दी।हमने 1 करोड़ 17 लाख बहनों को गैस सिलेंडर देने का काम किया है।आरजेडी ने पूरे बिहार को तबाह करके रखा था लालू यादव गौ माता का चारा भी खा गए थे। क्या बिहार फिर अपहरण,हत्या और भय के शासन में जाना चाहता है?
आरजेडी पर लगाया परिवारवाद का आरोप

गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ऊपर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा,लालू यादव ने अपने शासनकाल में भले बिहार के युवाओं को सेट करने का काम नहीं किया हो लेकिन अपने परिवार को सेट करने का काम किया।अमित शाह ने कहा,लालू यादव ने घोटाला कर अपने परिवार के लोगों को सेट किया बिहार के युवाओं को सेट करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।2025 में बिहार में चुनाव होने जा रहा बिहार के युवाओं को यह तय करना है कि,लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर चलना है या फिर पीएम मोदी और नीतिश कुमार के विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना है।
Read More: Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी, जानें कैसे करें चेक?