Jammu में विपक्ष पर बरसे अमित शाह बोले, “आतंकवाद को फिर से स्थापित करना चाह रही Congress-NC”

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Amit Shah

Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू के किश्तवाड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस कहती है अगर उनकी सरकार बनी तो वे आर्टिकल 370 को फिर से लागू करेंगे उन्होंने पूछा क्या अनुच्छेद 370 वापस होना चाहिए? कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा,पहाड़ी और गुर्जर भाइयों को जो आरक्षण मिलता है अनुच्छेद 370 बहाल होने पर वह नहीं मिल पाएगा।

Read more: Mohan Bhagwat का बड़ा बयान! “हिंदू समाज है देश का कर्ता-धर्ता, हिंदू होना मतलब उदारता और सद्भावना”

जम्मू-कश्मीर में अमित शाह की चुनावी जनसभा

जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,मैं कश्मीर का माहौल देख रहा हूं फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी यहां सरकार नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा,अनुच्छेद 370 अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है। भारत के संविधान में अनुच्छेद 370 के लिए कोई जगह नहीं है। कश्मीर में कभी भी दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे नहीं हो सकते वहां केवल एक झंडा होगा और वह हमारा तिरंगा है।

Read more: Lulu Mall में हुई चोरी की घटना, कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम से शातिर महिलाओं ने पार किया सोने का कंगन

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर बरसे गृह मंत्री

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर लड़ रही नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस को लेकर कहा कि,यह दोनों दल जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंक को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। 1990 के दशक की तरह आज भी यह प्रयास हो रहे हैं कि, यहां आतंकवाद को फिर से अपने पैर पसारने दिए जाएं….उन्होंने कहा,नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहां वादे किए हैं कि,उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे।

Read more: Banda News: मुख्तार अंसारी की मौत पर नया खुलासा; जहर नहीं, हार्ट अटैक से हुई मौत

अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

गृह मंत्री ने कहा,मैं आज आप लोगों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि देश में नरेंद्र मोदी सरकार है किसी की भी हिम्मत नहीं है कि,वो भारत की धरती पर आतंकवाद फैलाए यहां आतंकवाद के लिए न तो कोई जगह है और न ही कभी होगी। विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा,जम्मू-कश्मीर का यह चुनाव स्पष्ट रुप से दो ताकतों के बीच है एक ओर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस है तो दूसरी ओर बीजेपी है। उन्होंने कहा,पीएम मोदी अनुच्छेद 370 को हटाया वह अब इतिहास बन चुका है देश के संविधान में अनुच्छेद 370 का कोई स्थान नहीं है।

Read more; कांग्रेस नेता Udit Raj के विवादित बयान से से मचा हड़कंप, कहा -“राम मंदिर पर बुलडोजर चलेगा?”

Share This Article
Exit mobile version