अमित शाह ने नीतीश और लालू यादव पर जमकर साधा निशाना, कहा..

Mona Jha
By Mona Jha


Muzaffarpur संवावददाता : Rupesh Kumar

Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जनसभा हुआ, इस दौरान बीजेपी के कई मंत्री नेता और विधायक मौजूद रहे, वही अमित शाह के सभा में सुरक्षा के पुखते इंतजाम देखने को मिला। मुजफ्फरपुर में अमित शाह ने नीतीश और लालू यादव पर जमकर साधा निशाना।मंच से संबोधन कर अमित शाह बोले नीतीश आप प्रधानमंत्री का सपना लिए बैठे थे आपको तो INDIA अलायंस ने संयोजक तक नहीं बनाया।

Read more : भाजपा का प्रचार वाहन पलटा 12 लोग गंभीर जख्मी, 3 लोगों की मौत

पलटू राम पीएम बनने के लिए लालू से गठबंधन कर लिए..

जब सोनिया मनमोहन की सरकार थी तब लालू जी केंद्र में मंत्री थे।तब सिर्फ़ सरकार ने बिहार को एक लाख करोड़ रुपया दिया लेकिन जब मोदी जी की सरकार आई तब मोदी जी 6 लाख करोड़ रुपया सिर्फ़ 9 साल में दिया। 24 में 40 सीट मोदी जी के झोली में डालेंगे। जब जब आशीर्वाद दिया तब तब पलटू राम पलटी मारते हैं। अपलोगों ने लालू राज के ख़िलाफ़ जनादेश दिया था। पलटू राम पीएम बनने के लिए लालू से गठबंधन कर लिया।

Read more : क्या शादी के बंधन में बंधेंगे Randeep Hooda और Linlaishram?

जानता के जनादेश का अपमान किया..

पीएम मोदी के लीडरशिप में G 20 हुआ। नीतीश कुमार ने बिहार के जानता के जनादेश का अपमान किया। पीएम ने देश में आतंकवादी गतिविधि कम की मोदी ने ट्रिपल तलाक़ बैन किया, एयर स्ट्राइक किया, नया पार्लियामेंट बनाया, महिलाओं को आरक्षण दिया. इंडी गठबंधन का एक ही एजेंडा हैं , मोदी को सत्ता से दूर करना. नीतीश जी शर्म करो, आज सत्ता के लिए समझौता किया। एक को पीएम बनना हैं , दूसरे को बेटे को सीएम बनाना हैं। यह लोग तेल और पानी के जैसे है। गठबंधन वालों ने जातीय जनगणना करके बिहार के अति पिछड़ो के साथ धोखा किया।

Read more : Chhattisgarh में CM Yogi का Congress पर हमला, कहा..

मुस्लिम और यादव की संख्या को नीतीश ने ज़्यादा दिखाया..

जनगणना में यादव और मुस्लिम को ज़्यादा दिखाया और इबीसी को कम दिखाया हैं। मोदी के मंत्री मंडल में 27 मंत्री ओबीसी के है। जातीय जनगणना में बिहार के ओबीसी के साथ धोखा हुआ। मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को 27 % आरक्षण दिया।

बिहार के ओबीसी , इबीसी , एससी और एसटी के धोखा हुआ हैं। लालू के दवाब में मुस्लिम और यादव की संख्या को नीतीश ने ज़्यादा दिखाया हैं।

Share This Article
Exit mobile version