Amit Malviya पर लगे यौन शोषण के आरोप, कांग्रेस ने पद से हटाने की मांग..

Mona Jha
By Mona Jha

Amit Malviya Faces Sexual Exploitation Allegations : RSS के एक सदस्य ने बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन शोषण में “संलिप्त” होने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सियासत तेज हो गई है। इस बीच मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सोमवार को बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

साथ ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक RSS कार्यकर्ता का हवाले देते हुए मालवीय के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक आरएसएस कार्यकर्ता ने मालवीय पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

Read more : शपथ समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में पीछे टहल रहा था तेंदुआ!

“पद से हटाने की मांग की”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘बीजेपी नेता राहुल सिन्हा के संबंधी RSS सदस्य शांतनु सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय घृणित गतिविधियों में लिप्त हैं। वह महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त हैं। सिर्फ 5 सितारा होटलों में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यालयों में भी।

हम बीजेपी से केवल यही चाहते हैं कि महिलाओं को न्याय मिले… हकीकत यह है कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के 24 घंटे से भी कम समय में बीजेपी के एक बहुत ही प्रमुख पदाधिकारी, इसके आईटी सेल के प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं… आज हम अमित मालवीय को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग करते हैं। यह एक अत्यंत प्रभावशाली पद है। यह शक्तिशाली पद है और इसकी कोई स्वतंत्र जांच नहीं हो सकती। कोई स्वतंत्र जांच नहीं हो सकती। जब तक उन्हें उनके पद से नहीं हटाया जाता, न्याय नहीं हो सकता।’

Read more : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान..

बीजेपी नेता भेज चुके हैं कानूनी नोटिस

आपको बता दें कि अमित मालवीय की कानूनी टीम ने 8 जून को RSS सदस्य शांतनु सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा। इस नोटिस में लिखा है, “…आरोपों की प्रकृति बेहद आपत्तिजनक है, क्योंकि वे मेरे मुवक्किल द्वारा कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाते हैं। यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए घातक है, जो अपने पेशेवर प्रोफाइल के आधार पर एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं…”

Read more : जम्मू कश्मीर में हुए हमले पर कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर ने जताया अपना शोक

जानें अमित मालवीय ने क्या कहा?

इसके बाद अमित मालवीय ने कहा, ‘चूंकि कांग्रेस और इससे पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अपमानजनक पोस्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तीन दिन का नोटिस कल 11 जून को समाप्त हो रहा है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।’

Read more : चुनाव ही नहीं Social Media पर भी दिखा चिराग पासवान का जलवा…महज 15 दिन में बढ़े इतने फॉलोअर्स

क्या है पूरा मांमला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी आईटी विभाग के हेड पर यह आरोप आरएसएस के एक नेता शांतनु सिन्हा ने लगाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिन्हा ने मलवीय के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।

Share This Article
Exit mobile version