Pappu Yadav On Salman Khan: बिहार के पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) मुंबई में सलमान खान से मुलाकात करने वाले थे. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) की धमकी मिली है, जिसके बाद पप्पू यादव ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. हालांकि, सांसद की किसी कारणवश यह मुलाकात नहीं हो पाई, क्योंकि सलमान खान शहर से बाहर शूटिंग में व्यस्त थे. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात के ना होने की जानकारी साझा की है.
Read More: ‘कश्मीर कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा’ Gulmarg आतंकी हमले पर Farooq Abdullah की प्रतिक्रिया
सलमान खान से फोन पर हुई लंबी बातचीत
पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बताया कि सलमान खान (Salman Khan) से भले ही मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन फोन पर उनकी लंबी बातचीत हुई. उन्होंने एक्टर को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़े हैं और हर परिस्थिति में उनका समर्थन करेंगे. बातचीत में सलमान खान ने कहा कि वह निडर और निर्भीक हैं और इंसानियत तथा अपने काम को प्राथमिकता देते हैं. इसी कड़ी में आगे सांसद ने कहा कि वह सलमान खान को भरोसा दिलाना चाहते थे कि वह उनके साथ हैं और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
लॉरेंस बिश्नोई को बताया ‘दो टके का अपराधी’
आपको बता दे कि पप्पू यादव (Pappu Yadav) का हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी काफी चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो टके का अपराधी’ करार दिया था. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, सांसद ने इस गैंगस्टर के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि अगर कानून इजाजत दे तो वह 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सांसद का सख्त रुख
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या 12 अक्टूबर को हुई थी, जिसके बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में सवाल उठाया था कि कैसे एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों की हत्या करने की धमकी दे सकता है और पूरा देश मूकदर्शक बना हुआ है. सांसद ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह देश हिजड़ों की फौज जैसा नहीं हो सकता, जहां एक अपराधी खुली चुनौती दे सके. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कानूनी अनुमति मिलती है, तो वह इस गैंगस्टर के नेटवर्क को समाप्त कर देंगे.
सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) की ओर से सलमान खान को धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी सिलसिले में पप्पू यादव ने अभिनेता से मुलाकात करने का निर्णय लिया था। सांसद का कहना है कि वह चाहते थे कि सलमान खान को उनकी ओर से सुरक्षा का आश्वासन मिले और उन्हें यह एहसास हो कि देश की जनता उनके साथ है.
पप्पू यादव का बयान चर्चा में
पप्पू यादव (Pappu Yadav) के सोशल मीडिया पोस्ट ने देशभर में हलचल मचा दी है. उनका कहना है कि वह देश में बढ़ते अपराध और गैंगस्टरों की धमकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के पक्षधर हैं. सांसद ने लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो टके का अपराधी’ कहते हुए उसके नेटवर्क को खत्म करने का दावा किया है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वह यह कार्रवाई कानूनी दायरे में ही करना चाहेंगे.
पप्पू यादव ने एक्टर को अपना समर्थन दिया
सांसद पप्पू यादव की सलमान खान (Salman Khan) से मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन उन्होंने फोन पर बातचीत कर एक्टर को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने देश में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और सरकार से अपेक्षा की है कि वह कानून व्यवस्था को मजबूत करे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बीच, यह मुद्दा सुरक्षा और न्याय व्यवस्था के प्रति एक गंभीर सवाल खड़ा करता है. सांसद ने अपने साहसिक बयानों से यह संदेश दिया है कि अपराध के खिलाफ देश को एकजुट होना होगा.