Parliament Budget Session:संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन राम मंदिर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक था और ये दिन जनमानस का प्राण है,आने वाले वर्षों के लिए ये एक ऐतिहासिक दिन होगा…ये वो दिन था जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया है।गृह मंत्री ने राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश के दौरान चर्चा पर कहा कि,राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता। 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है.ये मामला लंबे समय तक अटका रहा,भटका रहा।मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध होता देख रहा है।
Read More:Loksabha Chunav से पहले पूरे देश में लागू होगा CAA,Amit Shah का बड़ा ऐलान
22 जनवरी महान भारत की यात्रा की शुरुआत का दिन-अमित शाह
गृह मंत्री ने आगे कहा कि,जो राम के बिना भारत की कल्पना करते हैं,वो भारत को नहीं जानते।वो हमारे गुलामी के काल का प्रतिनिधित्व करते हैं.राम प्रतीक हैं कि,करोड़ों लोगों के लिए आदर्श जीवन कैसे जीना चाहिए,इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है।22 जनवरी का दिन महान भारत की यात्रा की शुरुआत का दिन है.ये दिन मां भारती विश्व गुरु के मार्ग पर ले जाने को प्रशस्त करने वाला दिन है.इस देश की कल्पना राम और रामचरितमानस के बिना नहीं की जा सकती.राम का चरित्र और राम इस देश के जनमानस का प्राण है।
Read More:दक्षिण के राज्यों में कुनबा बढ़ाने में जुटी BJP,TDP प्रमुख की गृह मंत्री से मुलाकात के बाद चर्चा तेज
राम देश के जनमानस के प्राण हैं-अमित शाह
इससे पहले राम मंदिर प्रस्ताव पर अमित शाह ने लोकसभा में कहा,आज मैं किसी का जवाब नहीं दूंगा आज मैं अपने मन की बात करुंगा.उन्होंने कहा कि,राम मंदिर की स्थापना सौभाग्य की बात है और इस मामले में हमारी पीढ़ी बहुत सौभाग्यशाली है.22 जनवरी का दिन 10 हजार सालों के इतिहास तक जाना जाएगा.राम मंदिर के निर्माण को धर्म से न जोड़ा जाए,राम देश के जनमानस के प्राण हैं,रामायण को कई देशों ने स्वीकार है।
Read More:कमलनाथ ने BJP में शामिल होने की अटकलों पर दिया बड़ा बयान…
राम मंदिर का सभी को दिल खोलकर स्वागत करना चाहिए-गृह मंत्री
गृहमंत्री ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर सदन में विपक्ष को घेरते हुए कहा कि,राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई जिसके बाद सुप्रीमकोर्ट का जजमेंट आया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ,इसलिए सभी को इसका दिल खोलकर स्वागत करना चाहिए.राम मंदिर को लेकर जो बोल रहे हैं,वो भी जानते हैं वो क्यों बोल रहे हैं….हमारे गुजरात में एक कहावत है हवन में हड्डी नहीं डालनी चाहिए…पूरा देश जब आनंद में डूबा है,भैया इसका स्वागत कर लो..इसी में देश का भला है।