बढ़ती महगांई के बीच आटा, अरहल दाल हुई सस्ती…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लगातार महंगाई बढ़ने से आम जनता काफी परेशान हो रही है, ग्राहकों पर महंगाई दर के असर को कम करने में राज्य सरकारों की मदद करने के लिए कदम उठाने की गुजार‍िश भी की।

Tur Dal Price: जून महीने में खुदरा महंगाई दर में एक बार फ‍िर से इजाफा देखने को म‍िला है।खाने की चीजों की कीमतें बढ़ने से रिटेल महंगाई पिछले तीन महीने के उच्चतम स्तर 4.81 फीसदी पर पहुंच गई है। मई में यह 4.31 प्रत‍िशत पर थी। इस बीच तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से केंद्रीय स्टॉक से हर महीने 10,000 टन गेहूं और अरहर दाल आवंटित करने का आग्रह किया। अब अरहर की दाल का आवंटन करने का निवेदन किया है। इसी तरह इनकी कीमतों में कमी करके इन्हे सरकारी राशन की दुकान से इन्हें बेचा जा सकेगा।

Read more: बीजेपी का ‘पसमांदा’ प्लान, साथ होंगे मुसलमान ?

बढ़ती महगांई के बीच आटा, अरहल दाल हुई सस्ती…

सरकार की तरफ से सभी दुकानदारों को अपने फर्म का खाद्य एवं संरक्षण विभाग के वेबसाइट पर निबंधन अनिवार्य कर दिया गया है। दुकानदारों को प्रत्येक शुक्रवार को गेहूं और दाल के पर्याप्त भंडार की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवानी होगी। इस नई व्यवस्था को दिल्ली, यूपी, बिहार के साथ-साथ सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में भी लागू कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से चावल और दाल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है।

10 जुलाई को हुई इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर ‘खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों की तरफ’ ध्यान देने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने जनता पर बढ़ती महंगाई के असर को कम करने के लिए राज्य सरकारों की मदद करने के लिए भी गुजारिश की है।

Share This Article
Exit mobile version