चुनाव के बीच कलकत्ता HC ने बंगाल की 77 मुस्लिमों जातियों को OBC दर्जे से किया बाहर

Mona Jha
By Mona Jha
Calcutta High Court का बड़ा आदेश

Calcutta High Court:लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पश्चिम बंगाल की 77 मुस्लिम जातियों का ओबीसी दर्जा समाप्त कर दिया है.छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है और उसके बाद आखिरी चरण का चुनाव 1 जून को होगा लेकिन इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों का ओबीसी दर्ज समाप्त कर चुनावी माहौल में एक नए मुद्दे पर नेताओं को बयानबाजी करने का मौका दे दिया है।

Read More:‘सपा-कांग्रेस गठबंधन से रोटी, बेटी और टोटी भी बचाना है’ हंडिया में बोले केशव प्रसाद मौर्य

77 मुस्लिम जातियों को OBC से बाहर करने का आदेश

आपको बता दें कि,कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है इन समुदायों को ओबीसी कोटे के तहत नियुक्ति मिलने पर तत्काल रोक लगाई जाए साथ ही उन लोगों को राहत भी दी है कि,जिन लोगों को इस फैसले से पहले ओबीसी कोटे के तहत जॉब मिली है या उन्होंने किसी शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन लिया है.कोर्ट ने जिन 77 मुस्लिम समुदायों को ओबीसी से बाहर करने का आदेश दिया है उसमें से 42 जातियों को ओबीसी का दर्जा 2010 में तत्कालीन वामपंथी सरकार ने दिया था..इसके बाद बाकी जातियों को ममता बनर्जी की सरकार में जोड़ा गया था।

Read More:जानें यूपी की 14 सीटों का सियासी गणित, किसका पलड़ा है भारी?

ममता बनर्जी ने आदेश को मानने से इनकार किया

वहीं मुस्लिम समुदायों का बंगाल में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के कोर्ट के आदेश पर ममता बनर्जी भड़क उठीं.उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,ये फैसला उन्हें बिल्कुल मंजूर नहीं है.ममता बनर्जी ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताया है और कहा कि,मैंने एक जज को एक आदेश पारित करते हुए सुना जो मशहूर रहे हैं…..प्रधानमंत्री भी इस बारे में कह रहे हैं अल्पसंख्यक आदिवासियों का आरक्षण कैसे छीन लेंगे?आदिवासी आरक्षण को अल्पसंख्यक कभी छू भी नहीं सकते।

Read More:PM मोदी पर तेजस्वी यादव का जुबानी हमला,10 साल के कार्यकाल का फिर मांगा हिसाब

BJP के ऊपर लगाया आरोप

ममता बनर्जी ने कोर्ट के इस आदेश के पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुए कहा,जब बीजेपी की वजह से 26 हजार लोगों की नौकरी गई तब मैंने कहा था मैं इसे स्वीकार नहीं करुंगी…वैसे ही मैं आज कह रही हूं,मैं आज का आदेश नहीं मानती हूं हम बीजेपी का आदेश नहीं मानेंगे…ओबीसी आरक्षण जारी रहेगा…ममता बनर्जी ने कहा ये मेरी सरकार में लागू नहीं किया गया था इसको उपेन बिस्वास ने लागू किया था…ओबीसी आरक्षण लागू करने से पहले सर्वे कराया गया था,इस संबंध में पहले भी मामले दर्ज हुए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।ममता बनर्जी ने बीजेपी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि,चुनाव के समय वे इन चीजों से खेल कर रहे हैं,इससे पहले उन्होंने संदेशखाली की साजिश की जिसका पर्दाफाश हो चुका है.उनकी दूसरी साजिश सांप्रदायिक दंगे की थी।

Share This Article
Exit mobile version