Amethi Murder Case: अमेठी में शिक्षक और परिवार की नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Amethi news

Amethi Murder Case: अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक शिक्षक, उसकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस नृशंस घटना का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चंदन वर्मा (Chandan Verma) के खिलाफ शिक्षक के पिता रामगोपाल ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद से तीन जिलों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Read more; DSP Zia-ul-Haq Murder Case: DSP जियाउल हक हत्याकांड में 10 दोषी करार, CBI कोर्ट का बड़ा फैसला! जानिए राजा भैया से कैसे जुड़ा है यह मामला

एक ही परिवार की हत्या से फैली दहशत

रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव के निवासी शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दोनों बेटियों सृष्टि और लाडो की हत्या गुरुवार देर शाम शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में उनके किराए के मकान में की गई थी। बताया जा रहा है कि हमलावर ने घर में घुसकर चारों को गोलियों से भून डाला। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। शिक्षक के पिता रामगोपाल की तहरीर पर पुलिस ने रायबरेली के तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। घटना के पीछे की वजह मृतक की पत्नी और आरोपी के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

छेड़खानी के मामले से जुड़ा विवाद, बन गई हत्या की वजह

जानकारी के मुताबिक, हत्या के पीछे की वजह एक पुराना विवाद है। 18 अगस्त को मृतक की पत्नी पूनम ने चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनातनी चल रही थी। घटना से कुछ दिन पहले ही शिक्षक सुनील कुमार का ट्रांसफर रायबरेली से अमेठी हुआ था, जहां वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने लगे थे। पुलिस का मानना है कि इसी विवाद के चलते चंदन वर्मा ने बदले की भावना से इस हत्या को अंजाम दिया। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोग बेहद डरे हुए हैं।

Read more: Lucknow: इंदिरा डैम पर युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत…जांच में जुटी पुलिस

आरोपी ने बनाई थी सोची-समझी साजिश

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या से पहले चंदन वर्मा ने अपनी बाइक रायबरेली के एक मोबाइल दुकान पर खड़ी की थी। दुकान के मालिक दीपक सोनी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दावा किया जा रहा है कि हत्या करने से पहले चंदन वर्मा ने दीपक की दुकान पर बाइक खड़ी की और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर सुनील कुमार और उनके परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। दीपक सोनी और चंदन वर्मा के बीच रिश्तेदारी भी बताई जा रही है, हालांकि इस मामले की जांच अभी जारी है।

आरोपी के स्वभाव पर भी उठे सवाल

चंदन वर्मा की गिरफ्तारी के बाद उसके स्वभाव को लेकर कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। आरोपी चंदन मटिहा गांव में किराए के मकान में रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि चंदन का स्वभाव बहुत उग्र था और आसपास के लोगों से उसके संबंध अच्छे नहीं थे। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि चंदन के घर में आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। चंदन की बहन ने भी पुलिस को बताया है कि उसका अपने भाई से ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। चंदन हमेशा गुस्से में रहता था, जिसके चलते परिवार के लोग भी उससे दूरी बनाए रखते थे।

Read more: West Bengal में BJP नेता अर्जुन सिंह के घर पर देसी बम से हमला, राउंड फायरिंग में पैर में लगा छर्रा

पुलिस की जांच जारी, हिरासत में कई लोग

शिक्षक सुनील कुमार और उनके परिवार की नृशंस हत्या के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। आरोपी चंदन वर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दीपक सोनी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह और भी स्पष्ट हो जाएगी, जब सभी संदिग्धों से पूछताछ पूरी होगी। इस हत्याकांड ने अमेठी के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि दोषियों को जल्द ही कड़ी सजा मिलेगी, जिससे पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके।

Read more: Naxalites Encounter: दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Share This Article
Exit mobile version