Amethi Murder:राहुल गांधी ने मृतक के पीड़ित परिजनों से की फोन पर बात,बेटे की हत्या का इंसाफ दिलाने का दिया आश्वासन

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी में टीचर और उसके परिवार की सामूहिक हत्याकांड के बाद से हड़कंप मचा हुआ हैl हर कोई हत्या के मकसद को जानना चाहता है कि,कातिल ने पति-पत्नी की तो हत्या की साथ ही दो मासूम बच्चियों को भी गोली मार दी आखिर क्या दुश्मनी थी?अब तक की तफ्तीश और आरोपी चंदन वर्मा के व्हाट्सएप चैट से जो बात निकलकर सामने आई है उससे एक बात तो साफ है कि,परिवार ने खुद दरवाजा खोलकर मौत को अंदर दाखिल होने दिया थाl

Read More:Drugs Case:ड्रग्स को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मृतक शिक्षक के पिता से की बात

अमेठी में हुए हत्याकांड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मृतक शिक्षक के पिता से की बात और उन्हें हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की बात भी कही।अमेठी हत्याकांड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मृतक शिक्षक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल से फोन पर बात की और दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया। सूत्रों ने बताया कि,राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों की हरसंभव सहायता करने और उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Read More:Lucknow: मलिहाबाद में गौकशी के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली

हर शख्स की रो पड़ी आँखे

रायबरेली के सुदामापुर गांव में शिक्षक सुनील, उसकी पत्नी पूनम और दो मासूम बच्चों के शव कफन में लिपटकर गांव पहुंचे तो हर शख्स की आंख रो पड़ी। आंसुओं के सैलाब के साथ चीत्कारों ने नियति को दुहाई दी। पिता राम गोपाल और मां राजवती तो इस तरह बिलख रहे थे कि,उनकी यह दशा देखकर लोगों का मन मस्तिष्क तक डिग गया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। जो वहां मौजूद थे कोई ऐसा शख्स नहीं दिखा जिसकी आंख में आंसू न हों। चार शवों ने हर किसी को भीतर से हिलाकर रख दिया। खाकी वर्दी में मौजूद पुलिस भी शवों को देखकर स्तब्ध रह गई। पिता राम गोपाल को सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौवहार ढांढस बधाते दिखे। ग्रामीणों के लिए यह घटना किसी अभिशाप से कम नहीं है।मौत के बाद की तस्वीर कितनी भयावह होती है, वह सुदामापुर में चार शवों को देखकर ग्रामीणों को लगा। गांव का कोई ऐसा गलियारा नहीं बचा जहां पर कांड को लेकर अफसोस न जताया जा रहा हो। हर कोई विधाता से परिवार को किस गलती की सजा देने के बारे में दुहाई देता रहा।

Read More:Bollywood update: सिकंदर के सेट पर ‘किक 2’ का ऐलान, कैंडिड फोटोशूट हुआ साझा

देर रात हुआ पोस्टमार्टम

अमेठी जिले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात शिक्षक व उसके परिवार के तीन लोगों की सामूहिक हत्या के बाद चारों मृतकों का पोस्टमार्टम देर रात हुआ। दो चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। दोनों बच्चों के पोस्टमार्टम पहले किए गए। उसके बाद शिक्षक और उनकी पत्नी का पोस्टमार्टम हुआ। मौके पर सीओ सिटी व दो थानों की पुलिस मौजूद रही। इसके अलावा इलाके की भारी भीड़ मौजूद रही। शिक्षक को तीन गोलियां लगीं, जबकि दो गोलियां पत्नी को लगी हैं। एक-एक गोली बच्चों से निकाली गईं हैं।

Share This Article
Exit mobile version