‘अमेठी पुकारती राहुल गांधी जी आइए’ Congress पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ता की मांग..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Rahul Gandhi: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने 39 प्रत्याशियों के लिए सीटों का ऐलान कर दिया है.जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल है.जो कि वायनाड से आगामी चुनाव लड़ेगे. पार्टी ने भले ही राहुल गांधी को वायनाड से चुनाव लड़ाने के लिए ऐलान कर दिया हो, लेकिन यूपी में उनके समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता लगातार उनकी उम्मीदवारी को लेकर मांग करते हुए दिखाई दे रहे है. इसके लिए पोस्टर भी लगाए जाने लगे है. अमेठी में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष की तरफ से भी एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है, ‘लेंगे बदला देंगे खून, भैया बिना अमेठी सून.’

Read More: ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामले में NCB के हत्थे चढ़ा फिल्म प्रोड्यूसर सादिक

‘अमेठी पुकारती राहुल गांधी जी आइए’

आपको बता दे कि केंद्रीय कांग्रेस कार्यालस के पास यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह पंकज और फिरोज आलम ने होर्डिंग लगवाई है. होर्डिंग में लिखा हुआ है, ‘अमेठी पुकारती राहुल गांधी जी आइए, अमेठी का विकास रुक गया है शुरू कराइए.’ इस होर्डिंग में यह भी लिखा गया है कि अमेठी लोकसभा आपके पूरे देश में सबसे ज्यादा वोट से जिताने का रिकॉर्ड बनाएगी. अपनी भूल सुधार कर पंजे पर मुहर लगाएगी. वहीं कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘राहुल गांधी हम भी इंतजार में हैं.’

पूर्व एमएलसी ने किया पोस्ट..

इसके अलावा उन्होंने दूसरी पोस्ट में लिखा, ‘राहुल गांधी जी 2019 में 21 साल बाद अमेठी में कांग्रेस की हार से उतना ही दुःखी थे, जितना 21 मई को जब आपने 21 वर्ष की उम्र में अपने पिता भारत रत्न को 1991 में खोया था और हमने 2019 में अपने नेता को अमेठी से सांसद सदस्य के रूप में.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे गुरु जी ने बताया था जब राजीव गांधी जी शहीद हुए वह तारीख भी 21 थी उस वक्त आपकी उम्र भी 21 वर्ष थी. अमेठी को आप परिवार मानते हैं वहां से 1977 में कांग्रेस हारी थी. फिर 21 वर्ष बाद ही 1998 में और अब वही 21 वर्ष बाद 2019 में. गुरु जी कहते हैं अब 21 वाले इस सारे टोटके का असर भी आपके पराक्रम से खत्म हो गया है. अब कभी भी हार नहीं होगी.’

पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

बीते दिन कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कई सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भूपेश बघेल, वायनाड से राहुल गांधी और केरल के तिरुवंतपुरम से शशि थरूर को टिकट दिया गया है.

Read More: Jorhat में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी बोले,”गाली के जवाब में पूरा देश कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार”

Share This Article
Exit mobile version