Jaipur में अमेरिकी महिला पर्यटक से ठगी, 300 रुपये की ज्वेलरी को 6 करोड़ में बेचा, जानें कैसे खुला राज?

Mona Jha
By Mona Jha

Jaipur Jewellery Fraud:राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ज्वेलर का गजब कारनामा सामने आया है। यहां एक अमेरिकी महिला ने दो साल पहले 6 करोड़ का आभूषण खरीदा था जो नकली निकल गया है, जो असल में केवल 300 रुपये का था। अब इसके लिए अमेरिकी महिला चेरिश ने जांच शुरू करवा दी है।

वहीं इस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हो गए है। साथ ही अमेरिकी दूतावास की मदद से जांच भी शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से ही आरोपी दुकानदार और उसका बेटा फरार हैं।

Read more :सहस्त्रताल में लापता ट्रैकर्स में से 9 लोगों की मौत,खराब मौसम के चलते फंसे थे लोग

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि ठगी की शिकार अमेरिकी महिला का नाम चेरिश है। शिकायत में विदेशी महिला ने बताया कि उसने जयपुर के मनाक चौक थाना इलाके के जौहरी बाजार स्थित एक दुकान से खरीदारी की थी। महिला ने बताया कि गहने खरीदने के बाद वो अमेरिका लौट गई थी। वहां अप्रैल में एक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ तो उसने वहां खरीदे हुए गहने दिखाए।

वहां से पता चला कि ये नकली हैं। जिसके बाद पीड़ित महिला चेरिश इसके बाद तुरंत जयपुर वापस आई। उसने दुकान मालिक रजेंद्र सोनी और उसके बेटे गौरव से जब इसकी शिकायत की तो उन्होंने गहने नकली होने की बात से इनकार किया। उन्होंने महिला की बात नहीं मानी। परेशान विदेशी महिला चेरिश ने इसके बाद 18 मई को दुकान मालिकों के खिलाफ मनाक चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं दुकान मालिकों ने भी चेरिश के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

Read more :यमुनोत्री धाम मार्ग के लिए धारा 144 लागू,भारी भीड़ को लेकर प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

एडिशनल DCP ने दी मामले की जानकारी

वहीं इस मामला के बारें में पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (उत्तर) बजरंग सिंह शेखावत के अनुसार आरोपियों ने विदेशी महिला को सोने की पॉलिश वाली चांदी की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेची थी। आरोपियों ने एक फर्जी सर्टिफिकेट भी तैयार कर महिला को यकीन दिला दिया की बेची गई ज्वेलरी असली है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई है। मामले की जांच जारी है।आपको बता दें कि जयपुर के जेम्स और ज्वेलर्स व्यापार की साख पूरी दुनिया में है।जिसके वजह से इस दुकान पर लोगों शक नहीं करते।

यहां पर पुराना खेल चल रहा है। अब जब सबकुछ सीसीटीवी में कैद है तो मामला तूल पकड़ लिया है। इन आभूषणों के चेक एंड बैलेंस का कोई यहां पर नियम नहीं है।इसका लाभ उठाकर यहां के कई जेम्स और ज्वेलर्स के व्यवसाई इस तरह की हरकतें करते आये हैं. अब इस घटना के बाद पुलिस भी बेहद सतर्क है। यह मामला चेरिश ने मार्च में दर्ज कराया था अब जांच हो पाई है।

Share This Article
Exit mobile version